• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जीएसटी स्लैब में बदलाव से खुश हरियाणा के मंत्री, कृष्ण लाल पंवार बोले- आम आदमी को मिलेगी राहत

Haryana minister happy with the change in GST slab, Krishan Lal Panwar said - common man will get relief - Rohtak News in Hindi

रोहतक । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रोहतक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए बदलावों और कुछ वस्तुओं पर टैक्स माफ करने के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन बदलावों से महंगाई पर प्रभावी नियंत्रण होगा और आम जनता को राहत मिलेगी। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं पर टैक्स स्लैब में कमी या छूट दी गई है, जबकि लग्जरी सामान और तंबाकू जैसे उत्पादों पर ही टैक्स बढ़ाया गया है। उन्होंने इसे आम आदमी के हित में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय बताया और कहा कि यह कदम भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और कदम है। कैबिनेट मंत्री ने हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार के एक साल पूरे होने पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जनहित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए अधिकांश वादों को पूरा कर लिया है।
इस बीच, रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने भी जीएसटी में किए गए बदलावों को लेकर खुशी जताई। सतीश पूनिया ने कहा कि राजनीति में अक्सर कथनी और करनी के भेद की चर्चा चौराहों और जमीन पर होती है, लेकिन भाजपा की यह पहचान रही है 'जो कहा, वो किया'।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जमीनी तौर पर और हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जिन बातों का उल्लेख करते हैं, उन्हें पूरा भी करते हैं। लालकिले पर 15 अगस्त को घोषणा की गई, और 4 सितंबर को ही जीएसटी सुधार को अमल में ले आए।"
सतीश पूनिया शुक्रवार को रोहतक में भाजपा हरियाणा के मंगल कमल कार्यालय में सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल हुए थे। इस क्रम में मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी मौजूद थे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana minister happy with the change in GST slab, Krishan Lal Panwar said - common man will get relief
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gst slab, krishan lal panwar, haryana minister, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved