रोहतक । प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का स्कूलों में होने वाली छेड़छाड़ ओर यौनशोषण पर अपना बयान दिया है। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा यह समस्या निजी या सरकारी स्कूलों की समस्या नही है, समय समय पर ऐसे अपराधों की रिपोर्टिंग होती रही है। पुलिस इन विषयों को अति गंभीर है और तत्काल कार्रवाई करते है। सरकार और पुलिस प्रशासन इन विषयों पर गंभीरता से कार्रवाई कर रही है और सख्ती से ऐसे मामलों से निपटेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कैप्टन से वहीँ हनीप्रीत की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने और सरकार द्वारा रामरहीम को बचाने के विपक्ष के आरोप के सवाल पर उन्होंने कहा जो ऐसा आरोप लगा रहे यह बेवकूफ़ीभरा आरोप है,सरकार ने जिम्मेदारी से काम लिया है। इस विषय को अंजाम तक पहुंचाने तक काम किया और
जांच गंभीरता से तरफ गहनता से लिया है। कैप्टन अभिमन्यु ने जीएसटी पर कहा कि जीएसटी से कोई अभी फायदे या हानि अभी नहीं कह सकते। व्यापारियों और उपभोक्ताओं को जीएसटी से फायदा हुया है। अब अलग अलग वस्तु पर अलग अलग कर लगेगा। अलग अलग वस्तु कर का अलग अलग हिसाब होगा । एक कर होने से इंस्पेक्टरी राज खत्म होगा। कर व्यवस्था ऑनलाइन होने से पादर्शरिता आएगी। जो वहीँ हरियाणा सरकार के तीन साल पूरे होने वाले के सवाल पर कहा हम एक एक वायदे का रिपोर्ट कार्ड के साथ पेश करेंगे।
पीएम मोदी ने राजस्थान में मलसेरी डूंगरी में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें
भरतपुर के उच्चैन में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, खबर सहित देखें फोटो...
एमपी के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त
Daily Horoscope