रोहतक। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ही पार्टी के नेता को गर्दन काटने की बात कर रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार और सीएम खट्टर पर हमला बोला है। उन्होंने वीडियो ट्वीट कर कहा, गुस्सा और अहंकार सेहत के लिए हानिकारक हैं। खट्टर साहेब को गुस्सा क्यों आता है। फरसा लेकर अपने ही नेता को कहते हैं कि गर्दन काट दूंगा तेरी। फिर जनता के साथ क्या करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल, जन आशीर्वाद यात्रा में जनता को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर को फरसा दिया गया। फरसा को हाथ में थामने के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि ये फरसा दुश्मनों का नाश करेगा। इस दौरान अचानक से एक बीजेपी नेता पीछे से आकर उनको पारंपरिक टोपी पहनाने की कोशिश करने लगता है, जिससे मंच पर सीएम खट्टर भड़क जाते हैं और गुस्से में आकर कहने लगे कि मैं गर्दन काट दूंगा तेरी।
वीडियो में बीजेपी नेता डर के मारे अपनी हरकत के लिए सीएम खट्टर माफी मांगने लगता है और हाथ जोड़ लेता है। जो वीडियो में दिखाई दे रहा है। वहीं जन आशीर्वाद रैली में खट्टर बीजेपी नेता को हड़काने के बाद दोबारा जनता को संबोधित करने में जुट जाते हैं।
बता दें कि जल्द ही हरियाणा समेत तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। इसको लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर भी एक जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित कर रहे थे, जहां उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
बता दे, मनोहर लाल खट्टर पहले भी विवादों में रहे है। पिछले दिनों कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद खट्टर ने कश्मीर की बहू लाने को लेकर बयान दिया था। वहीं इससे पहले भी हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एक व्यक्ति को धक्का दिया था जो करनाल में एक कार्यक्रम में उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, जवाबदेही तय करने पर दिया जोर
ट्रंप ने भारत-पाक सीमा तनाव पर कहा, "दोनों देश सुलझा लेंगे"
अहमदाबाद और सूरत में घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 500 से अधिक हिरासत में
Daily Horoscope