रोहतक। रोहतक
के खरावड बाईपास पर चाय की दुकान चलाने वाले बाप-बेटे की गला काटकर और
पत्थर मार-मारकर निर्ममता से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने बाद में शवों को
घसीटकर खेतों में भी फैंक दिया। पूरी रात नैशनल हाईवे पर वाहन दौडते रहे,
लेकिन किसी को भी इसकी भनक नहीं लग पाई। सुबह कुछ ग्रामीण घूमते हुए पहुंचे
तो इस हादसे का पता चला और परिवार के लोगों को सूचना दी गई। हालांकि सुबह
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई, लेकिन हत्या किसने और क्यों की,
इसका अभी कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने भी किसी से कोई रंजिश न होने
की बात कही।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली से हिसार या भिवानी जाने के लिए रोहतक शहर के
बाहर से रिंग रोड बना हुआ है। खरावड गांव के पास इस रिंग रोड पर कारौर गांव
का रहने वाला अमित अपने पिता के साथ चाय की दुकान चलाता था। राष्ट्रीय
राजमार्ग होने के कारण रात भर इस पर वाहनों का आवागमन रहता है, इसलिए रात
को भी ये लोग दुकान पर ही रहते थे। लेकिन आज सुबह जैसे ही ग्रामीण घूमने के
लिए आए तो उन्होंने दुकान पर सामान बिखरा हुआ देखा और आसपास खून से सने
पत्थर और दूर खेतों में दोनों के शव देखे तो परिवार के लोगों को इसकी सूचना
दी।
महाकुंभ 2025 : हर घर जल गांव बसाएगी योगी सरकार, 40 हजार स्क्वायर फिट एरिया में शुरू हुई तैयारी
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
अवैध निर्माण को लेकर सपा सांसद बर्क को नोटिस
Daily Horoscope