• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री का आभार जताने के लिए डीएससी समाज करेगा बड़ा सम्मेलन : कृष्ण कुमार बेदी

DSC society will organize a big conference to express gratitude to the Chief Minister: Krishna Kumar Bedi - Rohtak News in Hindi

चंडीगढ़। सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहाकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वंचित व शोषित (डीएससी) समाज को बड़ी सौगात दी है। लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करके मुख्यमंत्री ने बता दिया है कि डीएससी समाज का भला भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। बेदी ने कहा कि अब डीएससी समाज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक बड़ा सम्मेलन करके आभार व्यक्त करेगा। सम्मेलन के लिए प्रदेश व जिला स्तर पर कमेटियां गठित कर जिम्मेदारियां दी जाएंगी। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी रविवार को रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय मंगल कमल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान कृष्ण बेदी ने कांग्रेस को भी घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में बाप-बेटे ही बचे हैं और कांग्रेस में अब राष्ट्रीयता की कोई बात नहीं रह गई है। विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है।
बेदी ने कहा कि डीएससी समाज अपने हक के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहा था। वर्ष 2020 में शिक्षा में वर्गीकरण किया गया था परन्तु रोजगार का बहुत बड़ा विषय था। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बैंच ने डीएससी समाज के हक में निर्णय लिया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में कोर्ट के निर्णय को लागू कर दिया। उन्होंने कहा कि संभावित 24 नवंबर को सम्मेलन होगा और सीएम सैनी का आभार जताया जाएगा।
कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि आज डीएससी समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई है। बैठक में विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री व पूर्व मंत्री तथा समाज के वरिष्ठ नेता, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख तथा संत समाज ने भाग लिया। इस बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा और योजना पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि अभी सम्मेलन के लिए स्थान निश्चित नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही सम्मेलन का स्थान भी तय कर लिया जाएगा।
कांग्रेस नेता सुरजेवाला के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हम सुरजेवाला के प्रवक्ता नहीं हैं। सुरजेवाला वही है जिसने खुले मंच से भाजपा को वोट देने वालो को राक्षस कहा था। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार की दलदल में धंसे हुए हैं। कांग्रेस के सभी नेता एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकालने में लगे हैं।
एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी विधायक और मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। हरियाणा के विकास के लिए भाजपा संकल्पित है और बिना भेदभाव किए विकास कार्य किए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जनता की उम्मीदे बढ़ी हैं। भाजपा सरकार जनआकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेगी। भाजपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। भाजपा सरकार में वरिष्ठ और युवा नेताओं की टीम है जो संकल्ति होकर जनसेवा का काम कर रही है।
कांग्रेस के प्रतिपक्ष नेता नहीं चुनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता ढूंढने की हमें जरूरत नहीं हैं। कांग्रेस के नेता ही एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलते हुए हर वर्ग के लिए काम कर रही है।
इस मौके पर बवानी खेड़ा के विधायक कपूर सिंह बाल्मीकि, पूर्व मंत्री अनूप धानक, पूर्व विधायक जगदीश नायर,पूर्व विधायक सरिता नारायण, डीएससी समाज के अग्रणी नेता स्वदेश किराड, अनुसूचित जाति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामावतार वाल्मीकि, प्रदेश सचिव रेनू डाबला, भाजपा नेता अमरजीत सोलंकी, डीएससी के पूर्व चैयरमैन डॉ बलवान सिंह, जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका, युवा नेता अजय खुंडिया, सुरेश दनोदा आदि सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-DSC society will organize a big conference to express gratitude to the Chief Minister: Krishna Kumar Bedi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, social justice and empowerment minister, krishan kumar bedi, chief minister nayab singh saini, dsc community welfare, bjp, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved