रोहतक। डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम को साध्वी से रेप के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रोहतक की सुनरिया स्थित जेल में रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाबा राम रहीम को जेल में भी वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार गुरमीत राम रहीम को अलग सेल में रखा गया है और उनके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरमीत राम रहीम को जेल में उनके पीने के लिए मिनरल वॉटर उपलब्ध कराया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ठंडी हवा के लिए एसी का भी इंतजाम किया गया है। साथ ही उन्हें कैदियों के कपडों की जगह खुद के लाए कपडे पहनने की छूट दी गई है। इतना ही नहीं उनकी सेवा के लिए उन्हें एक हेल्पर भी मुहैया कराया गया है। यह हेल्पर बाबा की जरूरतों का ध्यान रखेगा। ज्ञातव्य है कि गुरमीत राम रहीम को पंचकूला स्थित स्पेशल सीबीआई कोर्ट से हेलिकॉप्टर से रोहतक लाया गया था।
28 अगस्त को तय की जाएगी सजा:
ज्ञातव्य है कि गुरूवार को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने रेप केस में गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया। वहीं गुरमीत राम रहीम के खिलाफ सजा का ऐलान 28 अगस्त को होगा।
स्कूल भर्ती घोटाला : ईडी ने अभिषेक बनर्जी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया
सीहोर में बोरवेल के गड्ढे में गिरी सृष्टि जिंदगी की जंग हारी
साथी का एनकाउंटर होने के बाद हत्याकांड में वांटेड बदमाश ने वकील की ड्रेस पहनकर गाजियाबाद कोर्ट में किया सरेंडर
Daily Horoscope