• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहींं हैं हरियाणा में मुख्यमंत्री पद के दावेदार : कुमारी सैलजा

Congress leader Bhupendra Singh Hooda is not a contender for the post of Chief Minister in Haryana: Kumari Selja - Rohtak News in Hindi

रोहतक। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा है कि नेता प्रतिपत्र भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। जो लोग उनके समर्थक हैं, उन्हें मुख्यमंत्री बना देते हैं। सब नेताओं के समर्थक उन्हें सीएम ही बनाते हैं। पार्टी की परंपरा रही है कि चुनाव जीतने के बाद ही सीएम के नाम की घोषणा होती है। हां, अगर कोई सिटिंग सीएम है तो वह पार्टी को लीड जरूर करता है। यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सैलजा ने कहा कि संसद में लोकतंत्र का हनन हो रहा है, किसी को भी आवाज उठाने नहीं दी जा रही है। देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने में कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जनवरी के मध्य में प्रदेश के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस संदेश यात्रा निकाली जाएगी, जिसके माध्यम से राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश जन जन तक पहुंचाया जाएगा। संयुक्त प्रेस सम्मेलन में कुमारी सैलजा, सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और पूर्व मंत्री एवं विधायक किरण चौधरी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश को मजबूत लोकतंत्र दिया था, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान दिया पर केंद्र की सरकार ने दोनों पर हमला बोला हुआ है। ऐसे में कांग्रेस संदेश यात्रा के माध्यम से मौजूदा परिस्थितियों के बारे में जनता को जागरूक किया जाएगा। हरियाणा में आज लोगों को धर्म और जाति में बांटने की राजनीति चल रही है जिसे किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश की जनता एकजुट है और कांग्रेस 36 बिरादरियों को एक साथ रखेगी।
सच्चे कांग्रेस के सिपाही ही लड़ाई लड़ेंगेः
कांग्रेस संदेश यात्रा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शामिल होने के सवाल पर सैलजा ने कहा कि सभी कांग्रेस जनों को न्योता भेजा जाएगा और सभी कांग्रेसजनों को इसमें शामिल होना चाहिए। सच्चे कांग्रेस के सिपाही ही लड़ाई लड़ेगे। कही न कही यह भी देखना पड़ेगा कि अगर हम एक हाथ से तो बीजेपी के साथ हाथ मिलाए हो और दूसरी ओर कहे कि हम कांग्रेस और लोगों की लड़ाई लड़े। ऐसा नहीं हो सकता, हमें देखना होगा कि कौन भाजपा के साथ हाथ मिला रहा है।
सैलजा बोली: विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छाः
विधानसभा का चुनाव लड़ने के सवाल पर सैलजा ने कहा कि उनकी इच्छा विधानसभा चुनाव लड़ने की है। हालांकि जो पार्टी फैसला करेगी, वहीं सर्वमान्य होगा। अगर पार्टी लोकसभा का कहेगी तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा प्रदेश में 4 डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर कहा कि पार्टी किसी के घर की बापोती नहीं हैं। यह नहीं हो सकता, पार्टी फैसला करती है। जो भी बात होती है तो वह हाईकमान निर्णय करती है।
हरियाणा में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला : किरण चौधरी
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने नौ साल के कार्यकाल में अपराध, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध अपराध बढ़े है, हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी की घटनाएं बढ़ी है। भाजपा-जजपा सरकार के कार्यकाल में अनेकों घोटाले हुए है पर आज तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हरियाणा की बेरोजगारी दर देश में सर्वोच्च स्तर पर: रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 75 सालों में देश में पहली बार 141 सांसद को सस्पेंड किया गया है। संसद में विपक्ष को कोई सवाल पूछने की आजादी नहीं है, देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आईएनडीआईए गठबंधन की जरूरत पड़ी। उन्होंने कहा कि हरियाणा लोकसेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में हो रहे घोटालों में मुख्यमंत्री प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जरूर शामिल हैं। प्रदेश में 47 बार पेपर लीक हुए पर किसी को सजा नहीं मिली। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress leader Bhupendra Singh Hooda is not a contender for the post of Chief Minister in Haryana: Kumari Selja
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rohtak, national general secretary, all india congress committee, kumari selja, leader, bhupendra singh hooda, contender, chief minister, supporters, tradition, party, name announced, winning elections, sitting cm, leads, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved