रोहतक। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समाधान शिविरों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का तत्काल और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रत्येक शिकायतकर्ता की समस्या का निपटारा मौके पर हो और ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान शिविरों की जानकारी मुनादी के जरिए पहुंचाई जाए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने जिला रोहतक के समाधान शिविर में मौजूद अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार से रिपोर्ट ली। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि हर शिकायत का समाधान मौके पर हो और इसकी दैनिक रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाए। कबूलपुर के कप्तान की पेंशन से जुड़ी शिकायत को तुरंत निपटाया गया, जबकि सांघी निवासी रामचंद्र की बिजली बिल संबंधी समस्या के समाधान के लिए बिजली विभाग को निर्देश जारी किए गए।
मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निपटारा समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से हो। उन्होंने यह भी कहा कि समाधान शिविरों में उच्चाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ताकि जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान हो सके।
मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय, उपमंडल, और नगर निगम स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कार्यालय नियमित रूप से इन शिविरों की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और समाधान शिविरों के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर नागरिक की आवाज सुनी जाए और उनकी समस्याओं का समाधान हो।
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी; परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope