• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भिवानी में दलित छात्रा की आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई करे : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

CBI should investigate the case of suicide of Dalit girl student in Bhiwani: Bhupendra Singh Hooda - Rohtak News in Hindi

रोहतक । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी जिले के लोहारू स्थित एक कॉलेज में दलित छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सीबीआई या हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि दोषी सामने आ सके और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।




दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लिए कोई ठोस काम नहीं किया है, जिससे अब दिल्ली की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है।

अपने ट्विटर अकाउंट के हैक होने के मामले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है और ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं देश में बढ़ रही हैं।

किसान आंदोलन को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि डल्लेवाल की हालत गंभीर है और किसान नेता मौत के कगार पर हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह किसानों से बातचीत कर इसका समाधान निकाले।

प्रदेश की मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सरकार प्रदेश का कर्ज बढ़ाने के अलावा कोई नया काम नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि किसानों को हरियाणा सरकार ने ट्रैक्टर से आने पर रोक लगा दी है, और जब पूछा गया कि क्यों, तो कहा गया कि इससे अनुशासन बिगड़ेगा। लेकिन, यह प्रजातंत्र है और सभी को अपने अधिकारों का प्रयोग करने का हक है। सरकार को जल्द से जल्द उनसे बातचीत शुरू करनी चाहिए और इसका समाधान ढूंढना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि वहीं बीजेपी सरकार का कहना है कि हरियाणा में 24 फसलों के लिए एमएसपी का कानून लागू किया गया है, लेकिन, ये फसलें अभी तक पैदा नहीं हुई हैं और एमएसपी की कीमतें भी किसानों को नहीं मिली हैं। किसान मजबूरी में अपनी फसलें कम कीमतों पर बेच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि के नए कानूनों को लेकर जो प्रारूप तैयार किया है, उसका भी अभी पूरी तरह से लागू होना बाकी है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कुछ टिप्पणी की थी कि ऑनलाइन ठगी और अन्य अपराध बढ़ रहे हैं। ऐसे मामलों में सीबीआई या हाई कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा जांच की जरूरत हो सकती है, ताकि दोषियों को सजा मिल सके।

उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा, हरियाणा में आर्थिक तंगी, शिक्षा योजनाओं में घोटाले और मुख्यमंत्री के खिलाफ उठ रहे सवालों की जांच की जरूरत है। यदि कोई दोषी है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए। इसके अलावा, कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं, लेकिन असल मुद्दा यह है कि किसान, बेरोजगारी, और सरकार के वादों का क्या हुआ? चुनावी मुद्दों से ज्यादा लोगों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CBI should investigate the case of suicide of Dalit girl student in Bhiwani: Bhupendra Singh Hooda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhupendra singh hooda, bhiwani, student, cbi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved