रोहतक। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर शुक्रवार को सीबीआई ने छापे मारे हैं। फिलहाल छापे की कार्रवाई चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हुड्डा डी पार्क स्थित अपने निवास के भीतर ही हैं। सीबीआई के छापे पर हरियाणा के पूर्व सीएम बीएस हुड्डा ने कहा है कि यह राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है। मैं यह लड़ाई खुद लड़ूंगा। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मेरी आवाज को कोई चुप नहीं करा सकता।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बताते जाए कि सीबीआई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य के खिलाफ नए केस दर्ज किए हैं। ये केस 2004 से 2007 के बीच हुए जमीन आवंटन से सम्बंधित हैं। हुड्डा के घर पर अभी भी छापेमारी जारी है। यह छापेमारी हरियाणा और दिल्ली में 30 से ज्यादा जगहों पर की जा रही है।
इससे पहले भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर अन्य मामलों में शिकंजा कसा जा चुका है। हरियाणा के पंचकूला में प्लॉट आवंटन मामले में बीते दिनों ही सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने की स्वीकृति मिली थी। उल्लेखनीय है कि उनपर चार्जशीट दाखिल करने के लिए राज्यपाल की अनुमति मिलनी जरूरी थी, इसके कारण इसमें काफी देरी हो रही थी।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope