रोहतक। झज्जर रोड पर रुपया चौक के पास मंगलवार सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास से शराब और पानी की खाली बोतलें मिलीं, जिससे पुलिस ने आशंका जताई है कि व्यक्ति की मौत नशे में ठंड लगने के कारण हुई हो सकती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिवाजी थाना पुलिस को सुबह सूचना मिली कि रुपया चौक के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव का मुआयना किया। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 50 साल के आसपास बताई जा रही है, लेकिन उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस को शव के पास से शराब की बोतल और पानी की खाली बोतल पड़ी हुई मिली। प्रारंभिक जांच के अनुसार यह संभावना जताई जा रही है कि व्यक्ति ने शराब पीने के बाद नशे में ठंड से अपनी जान गंवाई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान और पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई के शव गृह में भेज दिया है। पुलिस जांच अधिकारी आशीष ने बताया, "हमें सुबह सूचना मिली थी कि एक शव रुपया चौक के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ है। हम मौके पर पहुंचे और देखा कि व्यक्ति मृत था। प्रारंभिक तौर पर हमें लगता है कि शराब पीने के बाद वह नशे में बेहोश हो गया और ठंड के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।"
पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope