• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जमीन के खेल में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश को बहुत नुकसान पहुंचायाः दुष्यंत चौटाला

Bhupinder Singh Hooda has caused a lot of damage to the state in the game of land: Dushyant Chautala - Rohtak News in Hindi

रोहतक। राजस्व आंकड़ों को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहाकि भूपेंद्र हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल में स्टाम्प ड्यूटी, आबकारी और राजस्व कलेक्शन की अपेक्षा हमारी 3 साल की सरकार का प्रदर्शन हर लिहाज से बेहतर है।
वे रोहतक में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने पूर्व कांग्रेस पर कई सवाल उठाए। चौटाला ने कहा कि हमने तीन साल में ही पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल के मुकाबले राजस्व इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत सुधार करके दिखाया है। भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री किसी भी मंच पर अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान स्टाम्प ड्यूटी, आबकारी राजस्व का डाटा एकत्रित करके लेकर आएं। हम भी अपने तीन साल का डाटा लेकर आएंगे। जीएसटी लागू होने के बावजूद प्रदेश का टैक्स कलेक्शन कांग्रेस सरकार के समय से बेहतर है। भूपेंद्र हुड्डा को सत्ता हासिल हाथ से जाने की हताशा है। वे ऐसे आदमी है कि राज में आने की फ्रस्ट्रेशन में कुछ भी कर सकते हैं।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहाकि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को करीब साढ़े तीन साल हो गए हैं। कांग्रेस शुरू से ही हमारे गठबंधन पर चर्चा करती आ रही है, यह उनकी फ्रस्ट्रेशन है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा हमें बच्चा बता रहे हैं। 35 साल के युवा उनकी तरह बूढ़े तो नहीं हो सकते। गठबंधन को लेकर सीएम और मुझे कोई संशय नहीं है। हम प्रभावी ढंग से जनता के विकास के लिए काम कर रहे हैं। कोरोना और किसान आंदोलन के बावजूद प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर चल रहा है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहाकि आगे चुनाव में हमारे खिलाफ बहुत सारी बयानबाजियां देखने को मिलेंगी। शुरू से मुझ पर बिना किसी तथ्य के बेबुनियादी आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन, हमने निरंतर प्रदेश हित में सुधार किए है। जो लोग रजिस्ट्री घोटाले की बात करते हैं, उनसे पूछना चाहिए कि उनके राज में राजस्व 1200 करोड़ के करीब था। जो अब 10 हजार करोड़ तक कैसे पहुंचा है ? पहले रातों-रात अवैध कॉलोनियों की अनुमति मिल जाती थी जबकि ऐसी व्यवस्था आज के दिन नहीं है। उन लोगों की सरकारों में किसानों को प्रताड़ित किया जाता था लेकिन आज ई-भूमि के माध्यम से किसानों की मर्जी से ही जमीन खरीदी जाती थी।
उन्होंने कहा कि उनकी तरह कानून बदलकर प्राइवेट लोगों को जमीन देने से लाभ नहीं मिलता। रोहतक में अधिग्रहित भूमि रिलीज का मामले में आज भी सुप्रीम कोर्ट का निर्णय पेंडिंग है। इसे क्यूं दबाया गया था ? किसानों की जमीन लेने पर सबसे बड़ी जांच होनी थी।
इनेलो नेता अभय सिंह के बयान के सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहाकि साढ़े तीन साल में उन्हें मेरे सिवाय और कुछ नहीं दिखा। जिन्होंने उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जेल में डाला था, आज उनके साथ इनेलो का गठबंधन करना विचाराधीन है। इसके पीछे बस एक यही सोच है कि जेजेपी को कैसे रोका जाए।
दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहाकि जेजेपी और इनेलो पूरी तरह अलग है। जेजेपी चौधरी देवीलाल के विचारों पर आगे बढ़ रही है और उनके विजन को आज गठबंधन सरकार आगे ले जाकर जा रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों से एहतियात बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार ने वैक्सीन ड्राइव चलाकर प्रदेश के नागरिकों को कोरोना से सुरक्षित किया है। प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bhupinder Singh Hooda has caused a lot of damage to the state in the game of land: Dushyant Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rohtak, deputy chief minister, dushyant chautala, former chief minister, bhupinder singh hooda, journalists, congress, politics, jjp haryana, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved