रोहतक।अंबाला के भाजपा सांसद रत्न लाल कटारिया ने पूर्व
सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जन क्रांति यात्रा को जन भ्रांति यात्रा
बताया है। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े और
कांग्रेस के नेता अब सीबीआई की पकड़ में आ रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रत्न लाल कटारिया बुधवार को रोहतक में थे। यहां कैनाल
रेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र
हुड्डा के आरोपों को घटिया और बेबुनियाद बताया। दरअसल दीपेंद्र ने एक दिन
पहले कहा था कि लोकसभा में भाजपा के किसी सांसद को बोलने की इजाजत नहीं है।
इसी पर भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेसियों को पहले अपने गिरेबां में झांक
कर देखना चाहिए।
सांसद राजकुमार सैनी को लेकर पूछे गए सवाल का कटरिया
ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अभी मौका नहीं आया है।
हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सैनी जल्द मौका प्रदान करने जा रहा
है। भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि जाट नेता यशपाल मलिक का मुद्दा भी पार्टी
फोरम में रखेंगे।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope