रोहतक। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के रोहतक जेल में होने के चलते इंडियन आर्मी अब शहर की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। दरअसल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। हालांकि रोहतक में पहले ही अर्धसैनिक बलों की 10 टुकड़ियां तैनात हैं, जिसमें 6 नाकों के लिए और 4 शहर की सुरक्षा के लिए हैं। वहीं दूसरी ओर, डेरा प्रमुख के 7 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। रोहतक में किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए व्यापक तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। शहर को चारों ओर से सील कर दिया गया है। जेल की ओर जाने वाले हर रास्ते पर नाकेबंदी की गई है। शहर में अर्धसैनिक बलों की 10 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोहतक के डीसी व मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने कहा कि शहर में किसी भी अराजक तत्व को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने डेरा प्रमुख को जेल में किसी भी प्रकार का वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि राम रहीम से सामान्य कैदी की तरह व्यवहार किया जा रहा है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर करेंगे चर्चा
सीहोर में बोरवेल के गड्ढे में गिरी सृष्टि जिंदगी की जंग हारी
साथी का एनकाउंटर होने के बाद हत्याकांड में वांटेड बदमाश ने वकील की ड्रेस पहनकर गाजियाबाद कोर्ट में किया सरेंडर
Daily Horoscope