• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IPS पूरन कुमार की खुदकुशी केस में नया मोड़, IAS पत्नी अमनीत कुमार समेत चार पर FIR दर्ज

A new twist in the suicide case of IPS Puran Kumar, with an FIR filed against four people, including his wife, Amneet Kumar. - Rohtak News in Hindi

-परिजनों ने न्याय की मांग पर अड़े रोहतक। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित खुदकुशी के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में उनकी पत्नी, आईएएस अधिकारी पी अमनीत कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में उनके साथ तीन अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है। यह कार्रवाई एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या प्रकरण से जुड़ी है, जिसमें संदीप की पत्नी संतोष लाठर की शिकायत पर रोहतक सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामले की रिपोर्ट में कहा गया है कि एफआईआर में शामिल चार लोगों में आईएएस अधिकारी अमनीत कुमार, आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार, बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के विधायक और पूरन कुमार के साले अमित रतन तथा एक अन्य व्यक्ति का नाम शामिल है। शिकायतकर्ता संतोष का आरोप है कि इन सभी ने उनके पति पर ऐसा दबाव बनाया, जिससे वे मानसिक रूप से टूट गए और अंततः उन्होंने आत्महत्या कर ली।
संदीप लाठर की आत्महत्या के बाद से ही परिवार न्याय की मांग कर रहा था। उन्होंने प्रशासन से लगातार यह आग्रह किया कि उनके पति को न्याय दिलाया जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। परिवार ने आरोप लगाया है कि आईपीएस अधिकारी की मृत्यु के बाद भी संदीप पर अनुचित दबाव डाला जा रहा था, जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश की थी।
इस बीच, एफआईआर दर्ज होने के बावजूद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक सरकार संदीप को “शहीद का दर्जा”, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को आर्थिक सहायता देने का लिखित आश्वासन नहीं देती, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिवार की यह मांग लगातार सख्त होती जा रही है और लोग उनके समर्थन में आगे आने लगे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A new twist in the suicide case of IPS Puran Kumar, with an FIR filed against four people, including his wife, Amneet Kumar.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rohtak, haryana, ips officer, y puran kumar, suicide, ias officer, p amneet kumar, fir\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved