रोहतक। हरियाणा में गैँगरेप की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रेवाड़ी गैंगरेप कांड अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि रोहतक में बच्ची से 4 लोगों द्वारा दरिंदगी का नया मामला सामने आ गया।के मामले थम नहीं रहे हैं। बढ़ती रेप की वारदातों से प्रदेश में कानून-व्यवस्था के दावों पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोहतक के चिड़ी गांव में 10 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। कथित रूप से इस वारदात को चार आरोपियों ने अंजाम दिया। इनमें से तीन आरोपी नाबालिग हैं। एक बच्ची का रिश्ते में मामा लगता है। इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं चौथा आरोपी अभी फरार है।
पीड़िता यहां अपने रिश्तेदार के घर रह रही थी। सोमवार को चारों आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। गैंगरेप के दौरान बगल के कमरे में रहने वाले व्यक्ति ने रोने की आवाज सुनी तो उसे कुछ शक हुआ। उसने कमरे में जाकर बच्ची को बचाया और पुलिस को सूचना दी। पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई है। पुलिस ने तीनों नाबालिगों को दबोच लिया है और अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।
अभिनेता रणबीर कपूर को ED का समन ,6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया
सिक्किम में बादल फटने के बाद एनडीआरएफ ने सात लागों को बचाया
केंद्रीय कैबिनेट ने तेलंगाना में 900 करोड़ रुपये के आदिवासी विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी
Daily Horoscope