रोहतक। प्रदेशभर के लगभग 3200 अस्थायी और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को राज्य सरकार ने 31 मार्च से पहले बंद करने का फरमान जारी किया है। अस्थायी और गैर मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन ने समाजसेवी नवीन जयहिन्द से उनके स्कूल बचाने की गुहार लगायी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं रोहतक के स्कूल संचालकों को नवीन जयहिन्द ने मदद का आश्वासन देते हुए कहा है कि वे पूरी कोशिश करेंगे की स्कूलों को बंद होने से बचाया जा सके। सरकार द्वारा जारी चुनाव घोषणा पत्र को दिखाकर जयहिन्द ने कहा कि जब सरकार को वोट चाहिए थे तो अपने मेनिफेस्टो में साफ़-साफ़ लिखा कि अस्थायी और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को जल्द से जल्द मान्यता दी जाएगी। लेकिन, सरकार बनने के बाद अब अपने वादे से मुकर गयी।
जयहिन्द ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि वे 5 लाख बच्चों के भविष्य को खराब नहीं होने देंगे। क्योंकि सरकार एक तरफ तो रोजगार को बढ़ावा देने का ढोंग रचती है और दूसरी तरफ सरकार इन स्कूलों में कार्यरत 60 हजार से अधिक नौकरीपेशा लोगों को बेरोजगार करने पर तुली है।
जयहिन्द ने कहा की रविवार को प्रदेश भर के अस्थायी एवं गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालकों के साथ बैठक की जाएगी। इसमें आगे की रणनीति तय होगी। वहीं अस्थायी और गैर मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन ने कहाकि प्रदेशभर के स्कूल अब नवीन जयहिन्द के नेतृत्व में ही सरकार के खिलाफ आंदोलन बुलंद करेंगे।
विश्वविद्यालय कैंपस को लेकर एलजी-सीएम में विवाद, दोनों ने किया उद्घाटन एक साथ
पायलट से सुलह स्थायी : CM अशोक गहलोत
धर्मांतरण मामला : हिंदू संगठन भी आए विरोध में, धर्मांतरण कराने वालों के लिए फांसी की मांग
Daily Horoscope