• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रोहतक सिविल अस्पताल में स्किन एलर्जी के 30 फीसदी मामले आ रहे हैं : दिनेश मलिक

30 percent cases of skin allergy are coming to Rohtak Civil Hospital: Dinesh Malik - Rohtak News in Hindi

रोहतक। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। जिससे लोगों में सांस लेने की समस्या होने लगी है।
दूसरी ओर हरियाणा के रोहतक में प्रदूषण की वजह से लोगों में स्किन एलर्जी होने लगी है। रोहतक स्थित सिविल अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 30 फीसदी के करीब मरीज स्किन एलर्जी की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग भी शामिल हैं। मरीजों की आंखों में जलन, खांसी, चेहरे पर दाने की समस्या मुख्य है।

रोहतक सिविल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिनेश मलिक ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर बढ़ने से मरीजों के आंखों में जलन की शिकायत सबसे ज्यादा आ रही है। इसके अलावा जिन्हें अस्थमा है वह भी सांस की समस्या से जूझ रहे हैं। लगातार एक्यूआई खराब होने से कुछ ही दिनों में ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

उन्होंने कहा कि एक्यूआई 300 से 400 के बीच रहे तो यह खतरनाक है। क्योंकि, अगर हवा साफ नहीं होगी तो परेशानी जरूर होगी। एक्यूआई के बढ़ने से यह हमारे स्वास्थ्य पर गंभीर असर डालता है। सांस की समस्या से जूझ रहे मरीजों को काफी दिक्कतें आती हैं।

जिस प्रकार हम लोग कोरोना महामारी के दौरान मास्क का प्रयोग करते थे। अब प्रदूषण से बचाव के लिए हमें फिर से मास्क पहनना शुरू करना होगा। प्रदूषण से बचाव के लिए एन95 मास्क पहनना कारगर साबित होगा। क्योंकि, यह सिर्फ हमें प्रदूषण से ही नहीं बचाता है बल्कि, वायु में मौजूद बेक्टेरिया से भी बचाता है।

उन्होंने कहा, प्रदूषण से बचाव के लिए निजी वाहन की जगह सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें। एक्यूआई सुबह चेक करें इसके बाद ही सुबह और शाम के समय सैर के लिए निकलें। अगर एक्यूआई खराब है तो सुबह मॉर्निंग वॉक को स्थगित करें। प्रदूषण से अगर स्किन एलर्जी हो रही है तो डॉक्टर से परामर्श के बिना दवाई न लें।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-30 percent cases of skin allergy are coming to Rohtak Civil Hospital: Dinesh Malik
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rohtak, delhi-ncr, air quality, haryana, skin allergy, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved