रोहतक। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने फरार सहायक उप निरीक्षक (ASI) जितेंद्र की गिरफ्तारी के लिए ₹20,000 नकद इनाम की घोषणा की है। जितेंद्र, जो पुलिस आयुक्त कार्यालय, झज्जर में लाइसेंस क्लर्क के पद पर कार्यरत था, पर शस्त्र लाइसेंस जारी करने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है।
प्रवक्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 11, दिनांक 17 अप्रैल 2024 को दर्ज किया था। उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7A और भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 व 120B के तहत मामला दर्ज है। जितेंद्र गांव गिझी, जिला रोहतक का निवासी है और लंबे समय से फरार चल रहा है।
ए.सी.बी. ने आमजन से अपील की है कि वे आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अगर कोई व्यक्ति जितेंद्र की सही जानकारी ACB रोहतक को देता है, तो उसे ₹20,000 का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
राज्य सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन नीति के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर आपको आरोपी जितेंद्र के बारे में कोई जानकारी है, तो तुरंत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक को सूचित करें। आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।
मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत: सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया, विल जैक्स चमके
यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर हमला: रूस ने दी सफाई, कहा- नहीं था निशाना
बिहार : महागठबंधन की बैठक में समन्वय समिति बनाने का निर्णय, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व
Daily Horoscope