रेवाड़ी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शनिवार को रेवाड़ी के गाँव नांगल मूँदी व लाला ग्राम में लगभग साढ़े छह करोड़ की लागत से बनने जा रहे नहरी आधारित जल वितरण परियोजना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि गाँव लाला में दो करोड़ 88 लाख व गांव नांगल मूँदी में तीन करोड़ 47 लाख 60 हजार की नहरी जल परियोजना से पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे इन दोनों गाँव के अलावा आसपास के कई अन्य गाँव भी लाभान्वित होंगें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की 'हर घर नल से जल' स्कीम के तहत गांव के सभी घरों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पीने का स्वच्छ जल वितरित किया जा रहा है। यह सरकार की कल्याणकारी एवं व्यवस्था परिवर्तन की नीतियों का ही फल है कि बावल विधानसभा क्षेत्र में 2014 से पहले पेयजल की जो भीषण समस्या थी उस समस्या से अब पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले 8 सालों में हरियाणा में सरकार ने जो कल्याणकारी फैसले लिए है उनकी चर्चा देश भर में हो रही है। विपक्ष के पास रोटी, कपड़ा, मकान व रोजगार में से कोई भी मुद्दा उछालने के लिए नहीं बचा है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की योजना एवं आयुष्मान भारत की नवीनकरण योजना चिरायु हरियाणा योजना जैसे कार्यों ने सरकार के अंत्योदय सिद्धांत को चरितार्थ किया है।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता सतीश राठी, कार्यकारी अभियंता रविन्द्र गोठवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope