रेवाड़ी। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को रेवाड़ी के अनेक स्कूल बसों का निरीक्षण किया। सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र, रूट प्लेट, बीमा, लाइसेंस, फर्स्ट एड बाक्स, सीसीटीवी कैमरों, चालक ड्रेस, सहायक, अग्निशामक उपकरण, स्पीड गवर्नर, आवश्यक हेल्पलाइन नंबर आदि को जांच की गई। इस दौरान नियमों के अनदेखी के चलते 100 से ज्यादा स्कूल बसों के चालान भी काटे गए।
हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा ने कहा कि जिन स्कूलों की बसों में कमी पाई गई है, उनके स्कूलों को इन्हें सही करने बारे दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरटीए व ट्रैफिक पुलिस को इस अभियान को निरंतर जारी रखने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूलों से सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का क्रियान्वयन करवाना सुनिश्चित करें व समय-समय पर इसकी जांच करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग बच्चों की सुरक्षा के लिए काफी गंभीर है। पूरे राज्य में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का सही अनुपालन करवाना ही आयोग का उद्देश्य है ताकि बच्चों के साथ कोई दुर्घटना न हो पाए।
आयोग के सदस्यों ने माता-पिता से आह्वान किया कि वे अपने घर के बच्चों को असुरक्षित वाहनों से स्कूल न भेजें। आयोग के अनुसार स्कूलों में कमियों की भरमार हैं जिन्हें संबंधित अधिकारियों को जल्द दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं वरना सख्त करवाई की जाएगी।
जब हम आजादी की शताब्दी बनाएंगे ,हम देश को विकसित भारत बनाकर रहेंगे - पीएम मोदी
पटियाला : शंभू किसानी मोर्चे में शामिल किसान ने पुलिस से परेशान होकर पी लिया जहर, हालत बिगड़ी
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope