रेवाड़ी।
यहां आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में आज
जमकर हंगामा हुआ। हंगामा यूँ बढ़ा की सेक्टर चार की एक सड़क की समस्या लेकर
आई महिलाओं से बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीपीएस श्याम सिंह राणा बोले की
उनकी समस्या का समाधान सरकार करेंगी। इसके बाद महिलाओं रोष फ़ैल गया और
सीपीएस साहब बैठक में से खड़े होकर गाडी में बैठकर चलते बने।
रेवाड़ी के
बाल भवन में सीपीएस श्याम सिंह राणा की गाडी के सामने खड़े होकर रोष जाहिर
करती। हाथ में सड़क बनाने का बैनर लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती ये
महिलाएं सेक्टर चार की रहने वली है .जो पिछले कई महीनों से ठीक से सड़क
बनवाने की मांग कर रही है। हर बार उनको ये कहकर टाल दिया जाता है की
अधिकारीयों को निर्देश दे दिया है जल्द समस्या का समाधान हो जायेगा। होता
कुछ नही है। आज हुई बैठक में भी महिलाएं अपनी समस्या लेकर पहुंची जहाँ
सीपीएस श्याम सिंह राणा भी ये कहकर चल दिए की सरकार समस्या का समाधान
करेंगी। शिकायतकर्ता का कहना है की 2015 में काम करने के टेंडर भी कर दिए
गए थे लेकिन ठेकेदार ने किसी दबाव के हुडा अधिकारीयों को लिखा की उसे
सुरक्षा मुहिया कराई जाए। मनेठी गाँव के लोगों ने विकास कार्यों में
धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायत दी की वो पहले कई बार शिकायत कर चुके है।
आरटीआई में खुलासा हो चुका है कि विकास कार्यों में धांधली हुई है लेकिन
अधिकारी झूठी रिपोर्ट बनाकर खानापूर्ति कर रहे है लेकिन कार्रवाई नही की जा
रही है।
3 वही श्याम सिंह राणा ने सेक्टर चार की शिकायत पर कहा की ये
केस गंभीर है ..हुडा के सीओ के पास केस जा चूका ...आएगा जाएगा इसमें समय
लगेगा ....इसके आलावा मनेठी गाँव में विकास कार्यों पर धांधली हुई
कार्रवाही कुछ नही हुई उसपर कहा की कार्रवाई होगी ...
नेपाल : सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 5 घायल
भारत सभी नागरिकों के अधिकार सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
प्रवासी राजस्थानियों के लिए बनेगा विशेष विभाग : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope