रेवाड़ी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा ने रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे सामने आए थे जिन्होंने रामचरित मानस पर बेतुकी राजनीति करने का प्रयास किया। ऐसे तत्व समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहाकि हरियाणा में भी ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनना चाहिए। महम में खिलाड़ियों के पक्ष में हुई खाप पंचायत पर सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों की नहीं होती कोई जाति। इनका मामला अभी कोर्ट में है। जल्द ही इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। क्योंकि अभी पुलिस जांच कर रही है।
शर्मा ने 2000 रुपए के गुलाबी नोट को बंद किए जाने पर कहा कि यह निर्णय केंद्र सरकार का नहीं बल्कि आरबीआई का है। आरबीआई एक स्वतंत्र संस्था है। उचित कारणों को देखते हुए ही आरबीआई ने यह फैसला लिया होगा।
लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा रेवाड़ी के बड़ा तालाब स्थित ब्रह्मगढ़ में भगवान परशुराम जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी मौजूद रहे।
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
आने वाले त्यौहारों को देखते हुए लाभार्थियों को मिलेंगे डबल अन्नपूर्णा किट : अशोक गहलोत
खड़गे ने बेरोजगारी पर भाजपा की आलोचना की, कहा - युवाओं को वर्षों से धोखा दिया जा रहा है
Daily Horoscope