रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी स्थित निजी सिग्नस अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक मरीज ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक 41 वर्षीय निहाल सिंह, जो राजस्थान के बूढ़ी बावल का निवासी था, 28 नवम्बर को एक रेल हादसे में घायल होने के बाद इस अस्पताल में भर्ती हुआ था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अस्पताल के दूसरे मंजिल पर स्थित कमरे में आज उसका शव लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात की है।
सिग्नस अस्पताल पहले भी अपनी लापरवाही के मामलों को लेकर सुर्खियों में रह चुका है, और यह घटना एक बार फिर अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी; परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope