रेवाड़ी। रेवाड़ी के बावल स्थित कटला बाजार में आज सुबह उस वक़्त दहशत का माहौल बन गया जब तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने न केवल लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की, बल्कि दुकान के अंदर दो राउंड फायर भी किए। लूट के दौरान ज्वेलरी और नकदी चोरी कर बदमाश फरार हो गए। जब दुकान के मालिक के बेटे हितेंद्र ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे पैर में गोली मार दी। हितेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और वारदात के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
दुकान के मालिक ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी शॉप खोलकर सफाई कर रहे थे, तभी तीन नकाबपोश बदमाश अंदर घुस आए। इन बदमाशों ने पहले तोड़फोड़ की और फिर दुकान में रखी ज्वेलरी और नकदी लूट ली। जब उनके बेटे ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और सामान लेकर फरार हो गए।
दूसरी ओर, एक बुजुर्ग महिला जो इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी रही, ने बताया कि बदमाशों ने दुकान में काफी दहशत फैलाई और ज्वेलरी के साथ कुछ तांबे की धातु भी छीन ली, जिसे उन्होंने सोना समझ लिया।
पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की हर दिशा से जांच कर रही है, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस कैमरे के सामने कोई बयान देने से बचती रही।
वारदात ने व्यापारियों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और वे जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की उम्मीद कर रहे हैं।
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope