रेवाड़ी। रेवाड़ी में CIA-3 टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 5 देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस, चोरी करने वाले हथियार और एक कार बरामद की है। आरोपियों पर राजस्थान, हरियाणा, यूपी और अन्य राज्यों में कई मामले दर्ज हैं, और रेवाड़ी जिले में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीएसपी रविंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि CIA टीम को कोसली में सूचना मिली थी कि कुछ युवक देहलावास नहर के पास स्थित एक ट्यूबवेल के कमरे में बैठकर लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ निवासी देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा, गाजियाबाद के सिल्वर सिटी पावी सादकपुर निवासी जगदीश उर्फ लंबू उर्फ काली, प्रेम पाल उर्फ लीला, गाजियाबाद के मोहल्ला सबूल गढ़ी निवासी मुकेश उर्फ रामू उर्फ भोपाल और राजस्थान के रूध इकरन निवासी राज के रूप में हुई है। इन सभी आरोपियों पर राजस्थान और यूपी में 20 से 25 मामले दर्ज हैं।
आरोपियों ने पिछले तीन सालों से रेवाड़ी जिले में बंद मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। दिन में रेकी करने के बाद ये रात के समय मकानों में चोरी करते थे। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
खो-खो वर्ल्ड कप 2025: भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने रचा इतिहास
प्रयागराज की घटना पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कैसे आग पर इतनी जल्दी पाया काबू
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने हिमानी संग रचाई शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
Daily Horoscope