रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में बुधवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने किसान को फसल खराबे के मिलने वाले पैसे में से तीन हजार रुपए मांगे थे। पटवारी डहीना उप तहसील में कार्यरत था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले में जैनाबाद गांव के रहने वाले किसान राकेश की फसल खराबे की 15 हजार रुपए मुआवजा राशि जारी हुई थी। रिकार्ड में उनके परिवार के एक सदस्य के गलत नाम को ठीक कराने के लिए वह हल्का पटवारी हवा सिंह के पास गया था। पटवारी ने नाम सही करने के लिए किसान से फसल खराबे की आधी मुआवजा राशि की मांगी थी। इस पर किसान ने इसकी जानकारी एसीबी को दी। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछा कर योजना बनाई। योजना के अनुसार किसान के पटवारी से संपर्क करने पर डहीना तहसील के सामने बुला लिया। वहां एक दुकान के सामने किसान से तीन हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते एसीबी की टीम ने मौके पर पटवारी को दबोच लिया। एसीबी ने पटवारी से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है।
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर में कई आरोप
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope