रेवाड़ी। सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने कहा कि विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य वैज्ञानिक सोच को बढ़ाना, विज्ञान को लोकप्रिय बनाना और आम जनता में वैज्ञानिक स्वभाव को पैदा करके अभिनव गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है। साथ ही सकारात्मक वैज्ञानिक अनुसंधान संस्कृति का निर्माण करना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सहकारिता मंत्री इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विज्ञान के जरिये विश्व कल्याण विषय पर छात्रों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रदर्शनियां भी लगाई गईं।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा 1928 में रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस खोज के परिणामस्वरूप उन्हें वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विज्ञान की महत्ता हमेशा ही रही है और भारतीय आध्यात्मिक परंपरा विज्ञान पर केंद्रित रही है। भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व में कोविड काल मे पूर्णतः देश मे निर्मित वैक्सीन बना कर भारतीय वैज्ञानिकों ने विज्ञान से विश्व कल्याण का लक्ष्य हासिल किया।
उन्होंने कार्यक्रम में विश्वविद्यालय भवन निर्माण हेतु 21 लाख रुपए के अनुदान की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक कोसली लक्ष्मण यादव, विश्वविद्यालय उप कुलपति जेपी यादव, पदमश्री डॉ एस एस यादव भी मौजूद रहे।
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर में कई आरोप
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope