रेवाड़ी। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में रेवाड़ी के धारूहेड़ा में हिंदू संगठनों द्वारा एक आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने किया। रैली ज्योतिबा फुले पार्क से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई तहसील कार्यालय तक पहुंची, जहां पर नायब तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञापन में बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। विहिप जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि बांग्लादेश सरकार के तख्तापलट के बाद हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले तेज हो गए हैं। इन हमलों में हिंदू मंदिरों और घरों पर हमले, लूटपाट, आगजनी, बलात्कार, और महिलाओं व बच्चों पर अमानवीय अत्याचार जैसी घटनाएँ शामिल हैं। ज्ञापन में भारत सरकार से मांग की गई कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाया जाए।
रैली में नगर अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ हैं, और हिंदू समाज पूरी एकजुटता से इन कट्टरपंथी हमलों का विरोध कर रहा है। इस अवसर पर नगरपालिका के चेयरमैन, उप चेयरमैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope