• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रेवाड़ी में महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि पर भव्य आयोजन, उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान

Grand event on 428th death anniversary of Maharana Pratap in Rewari, outstanding talents honored - Rewari News in Hindi

रेवाड़ी। जिले में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महाराणा प्रताप चौक पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता असंध के विधायक योगेंद्र सिंह राणा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत आर्य विदुषी पुष्पा शास्त्री और सुखदेव आर्य की देखरेख में हवन-यज्ञ से हुई। इसके बाद प्रतिभा प्रोत्साहन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा और रेवाड़ी का नाम रोशन करने वाले करीब दो दर्जन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा, "महाराणा प्रताप राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान के प्रतीक थे। उनकी वीरता और नीतियां हमें आज भी प्रेरणा देती हैं। उन्होंने मुगलों के खिलाफ अंतिम सांस तक संघर्ष किया और कभी हार नहीं मानी। महाराणा प्रताप किसी एक समाज के नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रेरणा स्रोत हैं। उनके सेनापति भी एक मुस्लिम थे, जिन्होंने राष्ट्रहित के लिए महाराणा प्रताप का साथ दिया।"
असंध विधायक योगेंद्र सिंह राणा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में युवाओं को महाराणा प्रताप के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा, "महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा सदा अमर रहेगी। हल्दीघाटी की मिट्टी का महत्व केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है। वियतनाम के राष्ट्रपति ने भी महाराणा प्रताप को अपना प्रेरणा स्रोत बताया था।"
समिति अध्यक्ष राव नरेश चौहान ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना है। समारोह में महाराणा प्रताप चौक के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद भी व्यक्त किया गया।
इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, राज्य कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान, राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, बावल सभा के अध्यक्ष कुलदीप चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने न केवल महाराणा प्रताप की स्मृतियों को जीवंत किया, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का काम भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Grand event on 428th death anniversary of Maharana Pratap in Rewari, outstanding talents honored
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: grand event, 428th, death, anniversary, maharana pratap, rewari, outstanding, talents, honored, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rewari news, rewari news in hindi, real time rewari city news, real time news, rewari news khas khabar, rewari news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved