रेवाड़ी। सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी के मनेठी में जल्द ही एम्स का शिलान्यास होगा। हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान के लोगों को भी इसकी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
सहकारिता मंत्री रविवार को बावल विधानसभा के गाँव नरसिंहपुर गढ़ी व मोहनपुर में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आकंड़े गवाह हैं कि मनोहर सरकार में जिन विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है वे निश्चित समय में पूरे भी हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व मे भारत का कद बढ़ाया है और प्रधानमंत्री की कार्यकुशल नीतियों के बलबूते देश पुनः विश्व गुरु बनने की राह की ओर अग्रसर हैं। पिछले 9 साल में केन्द्र सरकार की विकासपूर्ण नीतियों से देश मे विकासशील परिवर्तन आया है। देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण योजना, किसान सम्मान निधी योजना व स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं से आमजन के जीवनस्तर में बदलाव आया है।
हरियाणा के मन को भा रहा मनोहर विकासः
जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय के सिद्धांत के अनुरूप सभी वर्गों के कल्याण हेतु कार्य कर रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बावल ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा में सम्पूर्ण विकास हुआ है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या बिजली, पानी अथवा रोजगार संबंधित क्षेत्र हो। उन्होंने गाँव नरसिंहपुर गढ़ी व मोहनपुर के विकास हेतु 30 लाख रुपयों के अनुदान की घोषणा की।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope