रेवाड़ी। रेवाड़ी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव ने आज भव्य जनसभा के बाद भारी भीड़ के साथ अपना नामांकन दर्ज किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष अलका नामा और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चिरंजीव राव ने मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र हुड्डा का आभार जताया और रेवाड़ी की जनता का धन्यवाद किया, जिनके जोश और समर्थन से उनका हौसला बढ़ा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि रेवाड़ी के विकास के लिए उन्होंने अब तक क्या काम किया है।
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने भी राव इंदरजीत पर प्रहार करते हुए कहा कि रेवाड़ी का चुनाव एकतरफा रहेगा और उन्होंने अपने कार्यों की तुलना में इंदरजीत सिंह के कामों पर सवाल उठाए।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की 36 बिरादरी ने कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चिरंजीव राव ने पहले भी बतौर विधायक विधानसभा में जनता की आवाज उठाई थी और आगे भी ऐसा करेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, सरकार खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही
राजस्थान के सीएम सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे हमारा पूरा समर्थन है: एकनाथ शिंदे
Daily Horoscope