पानीपत। सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को सेक्टर 24 उझा मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों से बाइक चोरी की चार वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों की पहचान सागर निवासी न्यू क्रांति नगर व आशिष निवासी सतकरतार कॉलोनी के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन दोनों को बाइक चलाने का शौक है। शौक पूरा करने के लिए दोनों आरोपियों ने मिलकर एकाएक कर बाइक चोरी की 4 वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों ने चोरीशुदा 3 बाइक बाइक सेक्टर 25 में डंपिग यार्ड में छुपा रखी थी। पुलिस आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 बाइक बरामद कर शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम को शुक्रवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की सदिग्ध किस्म के दो युवक एक एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर सनौली बाइपास से सेक्टर 24 उझा मोड़ होते हुए बलजीत नगर नाका की तरफ आ रहे है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने उझा मोड़ पर नाकाबंदी कर बाइक सवार दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान सागर पुत्र पपू निवासी न्यू क्रांति नगर व आशिष पुत्र प्रतोष निवासी सतकरतार कॉलोनी के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर दोनों युवक बहाने बाजी करने लगे।
गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त बाइक 30 अप्रैल को सनौली बाइपास से नजदीक जीटी रोड पर पेट्रोल पंप के पास से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में शौकिन पुत्र शेरद्दीन निवासी बापौली की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
सघंन पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की 3 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 व थाना चांदनी बाग में अभियोग दर्ज है।
आरोपियों से बाइक चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा व चोरीशुदा बाइक बरामद -
1. दोनों आरोपियों ने मिलकर 30 अप्रैल को सनौली बाइपास से नजदीक जीटी रोड पर पेट्रोल पंप के पास से एक एचएफ डिलक्स बाइक चोरी की। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में शौकिन पुत्र शेरद्दीन निवासी बापौली की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
2. 27 अप्रैल को जावा कॉलोनी में खाली प्लाट से एक प्लेटिना बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में सुमित पुत्र पिता कुमर निवासी अजीजुल्लापुर करनाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
3. 3 मई को सिवाह के नजदीक रोहतक बाइपास से एक बुलेट बाइक चोरी की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में साहिल पुत्र जयभगवान निवासी डाहर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
4. 30 अप्रैल को पार्क अस्पताल के बाहर से एक एचएफ डिलक्स बाइक चोरी की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में किसवर पुत्र फिदा हुसैन निवासी बतरा कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope