• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेबी का फर्जी अधिकारी बन ट्रेडिंग कंपनी में रेड कर जबरन वसूली करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Two accused who raided a trading company and extorted money by posing as fake SEBI officers arrested - Panipat News in Hindi

पानीपत। सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सेबी का फर्जी अधिकारी बन ट्रेडिंग कंपनी में रेड कर रिकार्ड में कमी बताकर जबरन वसूली व ठगी करने वाले दो आरोपियों को संजय चौक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मयंक निवासी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर यूपी व अनिल निवासी अगवानपुर सोनीपत के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना चांदनी बाग में न्यू गीता कॉलोनी निवासी मुनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि संजय चौक पर उसकी एमजी इक्विटी माल के नाम से ट्रेडिंग कंपनी है। 16 मई को वह मैनेजर संदीप व अन्य स्टाफ के साथ ऑफिस में काम कर रहा था। देर शाम करीब 6 बजे दो अज्ञात युवक ऑफिस में आए।

एक युवक ने अपना नाम मयंक बता खुद को पीएमओ से सेबी अधिकारी व साथ वाले का नाम एएआई अनिल कुमार बता उसको हरियाणा पुलिस से अपना पीएसओ बताकर कहा कंपनी में धांधली चली हुई है, रिकार्ड चेक करने के लिए वह यहा आया है। उसको कंपनी का रिकार्ड, लाइसेंस व ऑडिट से संबंधित रिकार्ड दिखाने के लिए कहा। पीएसओ बने युवक ने कहा साहब आपकी कंपनी से संतुष्ट नही है। यह बात बोलकर पीएसओ बना युवक उसको साइड में ले गया और 20 लाख रूपये की मांग की। पैसे ना देने की सूरत में कंपनी को सील करने की बात कही।

उसको शक हुआ तो उसने दोनों को आई कार्ड व अथॉरिटी लेटर दिखाने के लिए कहा। उन्होंने पीएमओ ऑफिस दिल्ली से अशोक कुमार नाथ सेकेंड इन कमानडेंट द्वारा जारी एक फर्जी लेटर दिखाया। फर्जी लेटर में मयंक को आर्मी केप्टन व अनिल को हरियाणा पुलिस का एएसआई दर्शाया गया था।

उसने लेटर पर अंकित नंबर पर फोन किया तो नंबर अशोक कुमार नाथ पीएमएमएस की बजाय अन्य किसी व्यक्ति का पाया गया। लेटर को अपने पास रख दोनों को आईकार्ड दिखाने के लिए कहा तो उसको व स्टाफ को डराया धमकाया और 20 लाख रूपये की मांग कर पैसे ना देने पर सील करने धमकी दी। मुनीष की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह का मास्टर माइंड आरोपी मयंक है। आरोपी मयंक आईबी, सीडीएस के अतिरिक्त आईटीबीपी का असिस्टेंट कमांडेंट का एग्जाम पास कर चुका है। मेडिकल में अनफिट होने के कारण आरोपी का चयन नही हो पाया तो उसने नोएडा यूपी में स्टाक मार्केट की फर्म खोलकर अपना बिजनेश शुरू कर दिया।

आरोपी मयंक की फरवरी 2024 में साथी आरोपी अनिल से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। आरोपी अनिल भी ट्रेडिंग का काम करता है। दोनों एक साथ अप्रैल महीने में करनाल में आयोजित ट्रेडिंग कंपनी के एक सेमिनार में आए थे। जहा उन्होंने ट्रेडिंग कंपनियों की जानकारी जुटाई।

इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर फर्जी सेबी अधिकारी बन साजिश रच ट्रेडिंग कंपनियों पर दबिश दे वसूली व ठगी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। फर्जी लेटर आरोपी मयंक ने स्वय तैयार किया था जिसमें खुद को आर्मी केप्टन व अनिल को हरियाणा पुलिस का एएसआई दर्शाया। आरोपी को भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी)की शक्तियों के बारे में जानकारी थी।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मिलकर पानीपत की वारदात के अतिरिक्त रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी व करनाल में वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया की गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को न्यायलाय में पेश किया जहा से आरोपी मयंक को 3 दिन के व आरोपी अनिल को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपी अनिल को रिमांड अवधी पूरी होने पर उसे न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेजा दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two accused who raided a trading company and extorted money by posing as fake SEBI officers arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: two accused, who raided a trading company, extorted money, posing as fake sebi officers, arrested, panipat, haryana, rohtak, sonipat, rewari and karnal, mayank, resident of greater noida, gautam buddha nagar, up and anil, resident of agwanpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved