-आरोपी के खिलाफ पहले भी पानीपत व करनाल में स्नेचिंग के 15 अभियोग दर्ज है, दो में 5 व 10 साल की सजा हो चुकी है
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पानीपत। सीआईए वन पुलिस टीम ने गांव जलमाना दुकान में घुसकर महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को तहसील कैंप में ग्रीन पार्क के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अनिल उर्फ काला निवासी खजुर नगर तहसील कैंप के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने सोनीपत निवासी अपने साथी आरोपी गौरव के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि वीरवार देर शाम उनकी टीम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक प्लसर बाइक पर सवार होकर तहसील कैंप में ग्रीन पार्क के पास घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिस देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अनिल उर्फ काला पुत्र शिव कुमार निवासी खजुर नगर तहसील कैंप के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने सोनीपत निवासी अपने साथी आरोपी गौरव के साथ मिलकर गांव जलमान में दुकान पर महिला के गले से सोने की चेन स्नेचिंग करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चेन स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना बापौली में सुदेश पत्नी जितेंद्र निवासी जलमाना की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया की सुदेश ने थाना बापौली पुलिस को दी शिकायत में बताया था की उसने घर में बाहर की और कपड़े व कॉस्मेटिक के सामान की दुकान की हुई है। 11 जनवरी की साय करीब साढे 4 बजे एक अज्ञात युवक दुकान पर आकर शैम्पू मांगने लगा। उसने युवक को शैम्पू दे दिया। युवक पैसे देकर कहने लगा जैसा शॉल आपने ओढ़ रखा है ऐसा ही शॉल उसे अपनी बहन के लिए चाहिए। उसने शॉल ना होने की बात कही तभी युवक झपटा मारकर उसके गले से सोने की चेन तोड़कर बाहर बाइक लिए खड़े अपने साथी के पीछे बैठकर फरार हो गया।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अनिल ने पुलिस को बताया वारदात के समय उसका साथी आरोपी गौरव बाइक स्टार्ट कर दुकान के बाहर खड़ा हो गया और वह दुकान में गया और चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक से फरार हो गए थे।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको ऑनलाईन कसिनो जूआ खेलने व नशा करने की लत है। लत पूरी करने के लिए उसने साथी आरोपी गौरव के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी अनिल को शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में शामिल फरार इसके साथी आरोपी गौरव के ठीकानों का पता लगा पकड़ने व छीनी गई चेन बरामद करने का प्रयास करेंगी।
आरोपी के खिलाफ पहले भी पानीपत व करनाल में चेन स्नेचिंग के 15 मामले दर्ज है;
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अनिल का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ पानीपत व करनाल में स्नेचिंग की वारदातों के 15 मामले दर्ज है। उक्त मामलों में से आरोप को दो मामलों में 10 व 5 साल की सजा हो चुकी है। आरोपी करीब डेढ़ साल पहले माननीय उच्च न्यायालय से बेल पर जेल से बाहर आया था।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope