- कैंटर व 50 हजार रूपये बरामद
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पानीपत । सीआईए वन पुलिस टीम ने स्क्रैप से भरा कैंटर लेकर फरार होने वाले आरोपी ड्राइवर व उसके साथी आरोपी को रविवार देर शाम कैंटर सहित करनाल से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हर्षदीप उर्फ धनसिंह निवासी हरिसिंह कॉलोनी व अंकित निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि थाना समालखा में प्रवीन अहमद पुत्र अब्दूल मजीद निवासी विकास नगर समालखा ने शिकायत देकर बताया था कि उसके पास दो कैंटर है। एक कैंटर पर धनसिंह उर्फ हर्षदीप निवासी हरिसिंह कॉलोनी नूरवाला ड्राइवर तैनात है। 9 मार्च को जौरासी से 21 टन लोहे की स्क्रैप लोढ होने के बाद ड्राइवर धनसिंह कैंटर को लेकर पंजाब के गोबिंदगढ के लिए निकला था। 10 मार्च को फोन किया तो ड्राइवर धनसिंह से उसका संपर्क नही को पाया। कैंटर की लास्ट लोकेशन पंजाब के पटियाला की है।
थाना समालखा पुलिस ने प्रवीन अहमद की शिकायत पर गुमशुदगी का अभियोग दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। 3 दिन बाद प्रवीन ने दौबारा से थाना समालखा में आकर बताया कि ड्राइवर धनसिंह स्क्रैप से लोढ कैंटर को गोबिंदगढ ले जाने के बजाया कही और लेकर फरार हो गया है। दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 407, 201, 120बी, 34 इजाद कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम ने आरोपी ड्राइवर हर्षदीप उर्फ धनसिंह व उसके साथी आरोपी अंकित को रविवार देर शाम करनाल में नमस्ते चौक से कैंटर सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
कर्जा उतारने के लिए साथी आरोपियों के साथ साजिस रचकर वारदात को अंजाम दिया;
पूछताछ में आरोपी ड्राइवर हर्षदीप उर्फ धनसिंह ने पुलिस को बताया कि वह चोरी के एक मामले में जेल में बंद था। बीती 2 मार्च को ही वह जेल से बेल पर बाहर आया था। इस दौरान उस पर काफी कर्जा चढ गया था। कर्जा उतारने के लिए आरोपी ने अपने साथी आरोपी अंकित व दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर कैंटर पर ड्राइवर लगने के बाद धोखाधड़ी करने की साजिश रचि। 9 मार्च को कैंटर में स्क्रैप लोढ होने के बाद करनाल ले गया। वहा से तीनों साथी आरोपियों को साथ लिया और चारों आरोपी कैंटर को पंजाब के पटियाला ले गए। वहा पर स्क्रैप नही बिका तो वापिस करनाल लेकर आए और एक प्लाट में स्क्रैप को उतार दिया। आरोपियों के दोनों साथी आरोपियों के स्क्रैप को 5 लाख रूपये में बेचकर पैसों को बाट लिया।
सब इंस्पेक्टर महीपाल सिंह ने बताया कि आरोपी हर्षदीप उर्फ धनसिंह के हिस्से में 1.50 लाख रूपये व आरोपी अंकित के हिस्से में 1 लाख रूपये आए थे। पुलिस ने आरोपी अंकित के कब्जे से उसके हिस्से में आई नगदी मे से बचे 50 हजार रूपये बरामद कर सोमवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी अंकित को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी हर्षदीप उर्फ धनसिंह को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से उसके हिस्से में आई नगदी व वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope