पानीपत। एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने मच्छरौली गांव के नजदीक जीटी रोड की सर्विस लेन पर खड़े एक्सीडेंट टैंकर को चोरी करने वाले शातिर चोर व चोरीशुदा टैंकर खरीदने वाले दो आरोपियों को सोमवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अमरजीत मान निवासी बला करनाल व नामिक निवासी वजीर नगर कलायत व मोहन लाल निवासी बाटा कैथल के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना समालखा में यूपी के जिला अलीगढ़ के गांव महुवा निवासी जगदीश पुत्र कन्ही सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 19 जून को उनकी कंपनी पाराशर इंफ्रा की गांड़ी 16 टायरी टैंकर को ड्राइवर नरसिंह पुत्र वीर सहाय निवासी चंदनी फरूखाबाद यूपी दिल्ली से पानीपत रिफाइनरी में ले जा रहा था। समालखा क्षेत्र में जीटी रोड पर नैक्सा मारूती एजेंसी के नजदीक टैंकर का एक्सीडेंट होने पर ड्राइवरी नरसिंह की मौत हो गई थी। इस सबंध में थाना समालखा में मुकदमा दर्ज करवा टैंकर को मच्छरोली गांव के नजदीक कपूर फैक्टरी के पास सर्विस लेन पर खड़ा करवा दिया था।
उसने 3 जुलाई को आकर देखा तो टैंकर नही मिला। अज्ञात चोरी टैंकर को चोरी कर ले गए। थाना समालखा में जगदीश की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने 12 जुलाई को मिले विशेष इनपुट के आधार पर दबिश देकर कैथल में अंबाला रोड पर प्लाट से चोरीशुदा टैंकर के पार्ट एक्सल, इंजन, डीजल टैंक, साइलेंसर, पंप, हांडा, टैंक इत्यादी बरामद कर आरोपियों को पकड़ने के लिए अपने सभी सोर्स एक्टिव कर दिए थे।
पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम आरोपी नामिक पुत्र नफे सिंह निवासी वजीर नगर कलायत व मोहन लाल पुत्र किरणपाल निवासी बाटा कैथल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरीशुदा उक्त टैंकर करनाल के बला गांव निवासी अमरजीत मान से 2.80 लाख रूपये में खरीदने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने चोरीशुदा टैंकर को प्लाट में काटकर कुछ पार्ट बेच दिए।
पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी अमरजीत को अनाज मंडी गेट के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरीशुदा टैंकर बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसने चोरीशुदा टैंकर 2.80 लाख रूपये में बेचकर आधे पैसे नगद लिए थे आधे बाद पैसे बाद में लेने थे।
सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि चोरीशुदा टैंकर के बचे पार्ट बरामद करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए मंगलवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी अमरजीत का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी, छेड़छाड़ व मारपीट की वारदातों के जिला के विभिन्न थाना में करीब 10 अभियोग दर्ज है।
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope