• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चुनावी डयूटी में गैर हाजिर होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही : डॉ वीरेंद्र दहिया

Strict action will be taken against officers and employees who are absent for election duty: Dr. Virendra Dahiya - Panipat News in Hindi

- पायलट रिहर्सल के साथ-साथ पीओ व एपीओ को दिया गया ईवीएम प्रशिक्षण, अधिकारियों को मंच पर दिया ईवीएम का डैंमो
पानीपत। लोकसभा 2024 के आम चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से करने को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा हर प्रकार की तैयारियां की जा रही है। बुधवार को जीटीरोड स्थित आर्य.पी.जी. महाविद्यालय के सभागार में सुबह व सायंकाल में दो चरणों में लोकसभा चुनाव पायलट रिहर्सल किया गया। रिहर्सल में जिन कर्मचारियों व अधिकारियों की डयूटी चुनाव में लगाई गई है उन्हें चुनाव की डयूटी संबंधित आर्डर भी दिये गये और ईवीएम का प्रशिक्षण भी दिया गया। पायलट रिहर्सल में कुछ जरूरी जिम्मेदारियां भी पोलिग अधिकारियों को सौंपी गई।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.वीरेंद्र कुमार दहिया ने रिहर्सल में पहुंचे पीओ व एपीओ को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी अपरिहार्य स्थिति मे अधिकारियों द्वारा मैसेज भेजने पर 5 मिनट में फोन पर जवाब दिया जाएगा व 15 मिनट में उन्हें प्रशासन द्वारा मदद दी जायेगी।

लोकसभा चुनाव को हव्वा ना माने। प्रशिक्षण को सही तरीके से करें ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने को लेकर पूरी मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहें। मतदान के दिन मतदाताओं के साथ मधुर व्यवहार करना है व अपनी डयूटी के प्रति किसी भी प्रकार की कौताही नहीं बरतनी है। पोलिंग पार्टी को समय पर बूथों पर पहुंच कर अपनी जिम्मेदारी को निभाना है। ईवीएम को अकेले नहीं छोडऩा है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जो कर्मचारी व अधिकारी डयूटी के दौर गैर हाजिर रहेंगे आयोग उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भी डयूटी लगाई गई है। मतदान का समय सवेरे सात बजे से सायं छ: बजे तक रहेगा जिसमें हर कर्मचारी को चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करनी होगी। उनके खाने ठहरने की पूरी व्यवस्था की जायेगी।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमने देश के लिए इस चुनाव में अहम भूमिका निभानी है। किसी भी तरह की चुनाव संबंधित समस्या अगर आती है तो वे मुख्या होने के नाते पोंलिग पार्टी व अधिकारियों के साथ होंगे। पोलिग के लिए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती को लेकर सभी कार्य छोडक़र हमने चुनाव में अपनी डयूटी को निभाना है। चुनाव में जिनकी डयूटी लगाई गई है वे डयूटी को जिम्मेदारी से निवर्हन करें व डयूटी कटवाने के लिए किसी भी तरह के प्रयास ना करें।

इस मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार व चुनाव कार्यालय के अधिकारियो ने पायलट रिहर्सल में भाग ले रहे अधिकारियों को चुनाव की बारिकीयों के बारे में जानकारी दी। ईआरसी विक्रम सहरावत ने सभी को मंच के माध्यम से ईवीएम का डेमों दिखाया व ईवीएम से जुड़ी जानकारियां दी।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज, एसडीएम मनदीप सिंह, अतिरिक्त निगम आयुक्त नरेंद्र पाल मलिक, एसडीएम समालखा अमीत कुमार, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, सीटीएम टीनू पोसवाल के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Strict action will be taken against officers and employees who are absent for election duty: Dr. Virendra Dahiya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: strict action, taken against officers and employees, who are absent for election duty, dr virendra dahiya, panipat, haryana, deputy commissioner and district election officer dr virendra kumar dahiya, zilla parishad executive officer gaurav kumar, additional deputy commissioner dr pankaj, sdm mandeep singh, additional corporation commissioner narendra pal malik, sdm samalkha ameet kumar, sdm israna jyoti mittal, ctm tinu poswal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved