• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

1240 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों की तस्करी मामले में सप्लायर सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक जेल में दूसरा रिमांड पर

Panipat. Two accused including supplier arrested in smuggling case of 1240 narcotic banned injections, one in jail and the other on remand - Panipat News in Hindi

पानीपत। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए 1240 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों की तस्करी के मामले में सप्लायर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान आदर्श निवासी नीलोखेड़ी, करनाल और आसिम निवासी मसूरी, गाजियाबाद, यूपी के रूप में हुई है।
इससे पहले फरवरी 2023 में, पीपल मंडी से आरोपी नितिन गुप्ता को 40 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बुप्रेनॉफिन सहित गिरफ्तार किया गया था। नितिन की निशानदेही पर शुभम निवासी भाटिया कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके कब्जे से 1000 बुप्रेनॉफिन और 200 फेनीरामिने मेलटी नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए गए थे। शुभम की पीपल मंडी में जेके मेडिकल स्टोर नाम से दवाइयों की दुकान है।

पूछताछ में शुभम ने बताया कि उसे करनाल के नीलोखेड़ी निवासी आदर्श ने दिल्ली से आसिम नामक युवक से उक्त इंजेक्शन कम कीमत पर दिलाए थे। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की थी।

आरोपी आदर्श को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किए। गत दिनों, आरोपी आदर्श को लूट के एक अन्य मामले में कैथल में पकड़ा गया था और वह कैथल जेल में बंद था। सूचना मिलने पर, एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर न्यायालय में पेश किया और उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर रखा।

आरोपी आदर्श की निशानदेही पर नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लायर आसिम को रविवार देर शाम यूपी में उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आसिम ने उक्त इंजेक्शन बेचने की बात स्वीकार की। सोमवार को आरोपी आसिम को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया, जबकि आरोपी आदर्श की रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी आदर्श का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ पानीपत व कैथल में स्नैचिंग, लूट इत्यादि के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी पानीपत में दर्ज तीन मामलों में पीओ घोषित है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Panipat. Two accused including supplier arrested in smuggling case of 1240 narcotic banned injections, one in jail and the other on remand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panipat, two accused, supplier, arrested, smuggling, narcotic, banned, injections, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved