पानीपत। देवीलाल पार्क के पास जीटी रोड पर सूर्या वूलन स्पिनिंग मिल के मालिक संजय चौधरी के देवीमूर्ति कॉलोनी स्थित घर से डकैत करीब 5 लाख नकद और 50 लाख के गहने लूट ले गए। डकैत डायनिंग रूम की ग्रिल उखाड़कर घर में घुसे और पिता-पुत्र को धारदार हथियार से घायल कर परिवार को बाथरूम में बंद कर दिया। इस दौरान उन्होंने ढाई साल के बच्चे की गर्दन पर चाकू लगाकर घर में लूटपाट की। पुलिस ने उद्यमी संजय की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान बदमाश आपस में भाईजान और जाकिर बुला रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार डकैत घर की पहली मंजिल पर संजय के बेटे अनमोल के कमरे में पहुंचे। अनमोल जाग गया तो डकैतों ने धारदार हथियार से हमल कर उसका सिर फोड़ दिया। फिर पिस्तौल दिखाते हुए उसे संजय के कमरे में ले गए। वहां संजय के सिर पर पिस्तौल से वार कर चाबियां मांगी और देरी करने पर मुंह पर चाकू मार दिया। डकैतों ने संजय की पत्नी किरण, दो बेटियों शाइनी व डॉ. सुभी से मारपीट की। डकैत घर से सुभी, शाइनी और किरण के गहने ले गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया।
सुप्रिया सुले ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
दानिश अली-बिधूड़ी टिप्पणी मामले में नाम घसीटे जाने पर हर्ष वर्धन ने दी सफाई
Daily Horoscope