पानीपत/चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) के ऋण सहायता के तहत जिला पानीपत में दो सड़कों के सुधार के लिए मंजूरी दे दी है। इस संबंध में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि इनमें चार लेन सैनोली-पानीपत रोड (एनएच के तहत कवर नहीं किया गया है, जो कि बाहर हुआ हिस्सा है) और पानीपत की चार लेन (जीटी रोड एनएच-44) से डाहर एनएच 709 तक तथा जिला पानीपत में एलसी 58 व एससी 59 पर आरओबी के निर्माण का कार्य भी शामिल है।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने एनसीआरपीबी की ऋण सहायता के तहत दोनों परियोजनाओं को तैयार करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके अलावा इन परियोजनाओं की डीपीआर की तैयारी के लिए भी 50 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गई है।
तीसरा टी20 : गिल ने ठोका शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 235 रनों लक्ष्य
बजट में वित्तमंत्री ने की कई बड़ी घोषणाएं, जानिए बजट की 10 प्रमुख बातें..खबर सहित तस्वीरें
गांव-गरीब, किसान, और मध्यम वर्ग के साथ ही सभी के सपनों को पूरा करने वाला है बजट-मोदी
Daily Horoscope