• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खिलाड़ियों को रोजगार देने में नंबर एक था हरियाणा, अब अपराध और नशे में : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Haryana was number one in providing employment to sportspersons, now in crime and drug addiction: Bhupendra Singh Hooda - Panipat News in Hindi

पानीपत। चुनावी राज्य हरियाणा में राजनीतिक पार्टी के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने करीबी और पानीपत की समालखा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह छौक्कर के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की और सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने समालखा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वोट काटने वालों से बचकर रहना होगा, उनको देने वाला हर वोट भाजपा को जाएगा। सभी लोग सावधानी से अपने मत का प्रयोग करें। धर्म सिंह छौक्कर हमारे मजबूत साथी हैं, उनको मिलने वाला एक-एक वोट भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जाएगा। हरियाणा में बनने वाली सरकार में समालखा विधानसभा की बड़ी भागीदारी होगी। धर्म सिंह को भारी बहुमत से जीत दिलाकर विधानसभा भेजें, प्रदेश में सरकार बनाने का मैं वादा करता हूं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा और कांग्रेस के 10 सालों के काम को तौला है, इसलिए आज कांग्रेस पार्टी के पक्ष में हवा बन रही है। कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश में शांति और खुशहाली का राज था, वहीं भाजपा शासन में बदमाशों और नशा तस्करों का राज है। भाजपा ने नशा तस्करों को संरक्षण देकर यहां के नौजवानों के नस-नस में नशा भर दिया है, जिसकी वजह से आज पंजाब से भी ज्यादा मौतें हरियाणा में हो रही हैं।

प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा को घेरते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। आए दिन फिरौती और हत्या की घटनाएं हो रही हैं। हरियाणा की जनता से वादा है कि प्रदेश में बदमाशों और नशा तस्करों को खत्म कर देंगे और किसी को भी हरियाणा के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार में खिलाड़ियों को रोजगार देने के मामले में हरियाणा देश में नंबर-1 था। लेकिन पिछले 10 साल में प्रदेश अपराध, नशे और महंगाई के मामले में देश में नंबर-1 बना हुआ है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी पार्टी के पक्ष में वोट मांगा और कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो युवाओं को रोजगार के नए अवसर दिए जाएंगे।

90 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में एक ही चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं, चुनावी नतीजे आठ अक्टूबर को सामने आएंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana was number one in providing employment to sportspersons, now in crime and drug addiction: Bhupendra Singh Hooda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panipat, haryana, congress, former chief minister, bhupendra singh hooda, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved