पानीपत। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ बैठक की। शनिवार व रविवार को प्रदेश में होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां के बारे में जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक, पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से करवाने का मुख्य सचिव को आश्वासन दिया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को वर्चऊल बैठक के बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त दहिया ने बताया कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं व इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपायुक्त ने बताया कि जिले में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा शनिवार, 2 दिसंबर को सांयकालीन और रविवार 3 दिसंबर को प्रात कालीन व सायं कालीन सत्र में आयोजित की जाएंगी।
उपायुक्त ने बताया कि 2 दिसंबर को पीजीटी लेवल 3 की परीक्षा शनिवार को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी।
इसके बाद अगले दिन लेवल-2 की टीजीटी की परीक्षा रविवार 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। जबकि लेवल-1 पीआरटी के लिए परीक्षा रविवार, 3 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। केद्र में परीक्षार्थियों की हाजरी बॉयोमेट्रिक से लगेगी।
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope