पानीपत। वैश्य समाज के लोगों ने फैसला किया है कि वह भविष्य में शादियों में निमंत्रण पत्र नहीं छपवाएंगे। केवल डिजिटल निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। या फिर फोन पर मेहमानों को आमंत्रण भेजा जाएगा। यह फैसला रविवार को अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश कार्यक्रम की बैठक में सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक में विवाहों को लेकर रखे गए प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा करने के बाद यह भी फैसला हुआ कि विवाह शादियों में खाने के मेन्यू को छोटे से छोटा रखा जाएगा। फैसला किया गया कि भविष्य में जो भी शादी होगी, उसमें पंडित द्वारा निकाले गए मुहूर्त पर विवाह की रस्म पूरी की जाएगी। उसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनावों को लेकर फैसला किया गया कि जहां पर वैश्य समाज का उम्मीदवार मैदान में है पूरा समाज एकजुट होकर उसकी मदद करेगा और जहां पर समाज का उम्मीदवार नहीं है वहां पर समाज एकजुट होकर अपने वोट की ताकत दिखाएगा।
प्रदेश में वैश्य समाज के विधायकों की घटती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए अगले चुनाव तक हर विधानसभा में सेमिनार, गोष्टी, कार्यशाला आयोजित करने का फैसला किया गया, ताकि हरियाणा विधानसभा में समाज की उपस्थिति को बढ़ाने का काम किया जा सके।
इससे पहले प्रदेश भाजपा की महासचिव अर्चना गुप्ता ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करने के बाद वैश्य समाज का आह्वान किया कि वह महिलाओं को राजनीति में आगे बढऩे का काम करे। उन्होंने कहा कि राजनीति में घटती संख्या को बढ़ाने के प्रयासों में मतदान में कमी सबसे बड़ी बाधा है।
उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के प्रमुख लोगों को चाहिए कि आश्रित लोगों को भी समाज के वोट बैंक के रूप में स्वीकार करें।
उन्होंने कहा कि हमें राजनीति में अपने पतन के कारणों को तलाश कर उन्हें दूर करने की दिशा में कदम उठाने चाहिएं। वैश्य समाज के लोगों को राय दी कि वह ऐसी सीटों पर चुनाव लड़ें जहां चुनाव जीतने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोग चुनाव जीतने के लिए ही मैदान में उतरें।
अर्चना गुप्ता ने कहा कि हमें खुद को अल्पसंख्यक मानने की भूल कभी नहीं करनी चाहिए। जब तक हम लोग अपने आप को बहुसंख्यक के रूप में साबित कर के राजनीति में अपनी भागीदारी को बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि राजनीति में आगे बढऩे और समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें स्वयं से वयम की ओर बढऩा होगा। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि समाज आपका ही समर्थन करें जरूरी यह है कि समाज जिसका भी समर्थन करे सब उसके साथ खड़े हों।
इस अवसर पर प्रदीप अग्रवाल यमुनानगर, पवन अग्रवाल अम्बाला, सुभाष तायल रोहतक, श्रीनिवास गुप्ता बहादुरगढ़, बलराम गुप्ता चरखी दादरी, प्रमोद मित्तल झज्जर, कमल मित्तल जींद, सुशीला सर्राफ फतेहाबाद, प्रो. विपीन गुप्ता भिवानी, प्रो. अजय गर्ग पानीपत, प्रमोद गर्ग साहा, विकास गर्ग पेहवा, विरेंद्र गुप्ता नूंह, सत्यप्रकाश गर्ग समालखा अमरनाथ गुप्ता, एमपी जैन सफीदो, देवेंद्र गुप्ता करनाल, संदीप नूनीवाला नारनोल, मुकेश बंसल भिवानी विशेष रूप से मौजूद थे।
इनके अलावा इस अवसर पर पानीपत से रामनिवास गुप्ता, सुरेश गोयल, सतीश गोयल, जगदीश गुप्ता, जिला अध्यक्ष मोहनलाल गर्ग, महासचिव नवीन गोयल, सुरेश, एकता बंसल सुरेंद्र गर्ग, पूर्व पार्षद अंजू गर्ग, पवन मित्तल, अग्रवाल वैश्य समाज के महासचिव राजेश सिंगला, हरिओम भली, विकास गर्ग, विनोद सिंगला, प्रदेश महिला अध्यक्ष सुशीला सर्राफ, युवा उपाध्यक्ष पंकज कसेरा, युवा महामंत्री रवि गर्ग, भाटा वाला, अमन गुप्ता भिवानी, राजेंद्र मित्तल फतेहाबाद, डॉ. वरुण जैन कैथल, प्रेमचंद गर्ग रोहतक, गजेंद्र मंगला सोनीपत, ललित मित्तल भिवानी, अर्जुन गोयल नरवाना, पंकज मित्तल जगाधरी अशोक गर्ग कुरुक्षेत्र मनीष मित्तल कुरुक्षेत्र प्रदीप सिंगला कुरुक्षेत्र बृजबाला गुप्ता रोहतक हरिओम अग्रवाल पेहवा विनोद गोयल गन्नौर मौजूद रहे। - प्रेस रिलीज।
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
ईस्टर युद्धविराम एक दिखावा, रूसी सेना की गोलाबारी और हमले जारी : जेलेंस्की
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
Daily Horoscope