• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

करनाल लोकसभा के सामान्य आब्जर्वर ई.रविन्द्रन ने विधानसभा के एआरओ व नोडल अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश

General Observer of Karnal Lok Sabha E. Ravindran gave guidelines to the ARO and nodal officers of the Assembly. - Panipat News in Hindi

पानीपत। करनाल लोकसभा के सामान्य आब्जर्वर ई.रविन्द्रन ने वीरवार को जिला सचिवालय में पानीपत जिला की चारों विधानसभा के एआरओ व अन्य नोडल अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस मौके पर खर्च पर्यवेक्षक आर.वी. प्रदमेश, पुलिस पर्यवेक्षक कुसुम पुनिया, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि चुनाव को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पूर्ण करवाना सभी अधिकारियों का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है। अगर लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के विरूद्ध कोई शिकायत मिली तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव को सम्पन्न करवाने में किसी भी प्रकार की कोताही सहन नही की जाएगी। सभी अधिकारी समय रहते अपनी चुनाव की तैयारियों को पूरा कर लें। सभी एआरओ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों निगाहें पैनी रखें और बनाई गई टीमें आपस में तालमेल रखें।

सामान्य आब्जर्वर ई.रविन्द्रन ने कहा कि सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के दृष्टिïगत पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ काम करना होगा। अगर की गई शिकायत सही पाई गई तो चुनाव आयोग की शिकायतों के अनुसार सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी पूरी लगन और निष्पक्षता के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करें। उन्होंने बैठक में एक-एक कर सभी नोडल अधिकारियों से किए गए कार्यो की फीडबैक ली।

बैठक में खर्च पर्यवेक्षक आर.वी. प्रदमेश ने कहा कि सभी राजनैतिक दल व प्रत्याशियों के खर्चो का पूरा हिसाब-किताब रखा जाए। खर्चो के लिए गठित टीमें पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेंगी और शेडो रजिस्टर में इसकी एन्ट्री भी करना सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस पर्यवेक्षक कुसम पुनिया ने कहा कि नाकाबंदी और पेट्रोलियम पार्टी पूरी मुस्तेदी के साथ वाहनों पर नजर रखें और लगातार चैकिंग भी करें। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने में किसी तरह की लापरवाही सहन नही होगी और आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में शाङ्क्षतपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाया जाएगा और पुलिस विभाग द्वारा लगातार वाहनों पर नजर रखी जा रही है और जिला की लगती सभी सीमाओं के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी नाके लगाए गए हैं।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बैठक में उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों को आश्वस्त किया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों की पूर्णत पालना की जाएगी। उन्होंने मतदान केन्द्रों से सम्बंधित किए गए प्रबंधों के बारे में भी पूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ चुनावों को सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे।

एडीसी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज यादव ने कहा कि जिला में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जाए रहा है और लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

इस मौके पर एसडीएम पानीपत एवं ग्रामीण विधानसभा के एआरओ मनदीप कुमार, एसडीएम इसराना एवं एआरओ इसराना विधानसभा ज्योत मित्तल, एसडीएम समालखा एवं समालखा विधानसभा के एआरओ अमित कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-General Observer of Karnal Lok Sabha E. Ravindran gave guidelines to the ARO and nodal officers of the Assembly.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: general observer, karnal lok sabha e ravindran, gave guidelines, the aro and nodal officers of the assembly, panipat, haryana, sdm panipat and aro rural assembly mandeep kumar, sdm israna and aro israna assembly jyot mittal, sdm samalkha and aro samalkha assembly amit kumar, adc and nodal officer of sveep, dr pankaj yadav, deputy commissioner and district election officer dr virendra kumar dahiya, superintendent of police ajit singh shekhawat, police supervisor kusam punia, general observer e ravindran, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved