पानीपत, हरियाणा। शहर के प्राचीन श्री देवी मंदिर परिसर में रविवार शाम एक नशे में झूमता युवक सीसीटीवी कैमरे में स्कूटी चोरी करते हुए कैद हो गया। युवक ने मंदिर परिसर में खड़े वाहनों में से एक स्कूटी चुनी और महज 50 सेकेंड में चाबी की मदद से स्टार्ट कर मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्कूटी के मालिक कपिल देव मिश्रा, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गांव खेरी के निवासी हैं और फिलहाल पानीपत के सेक्टर 11-12 में रहते हैं, ने घटना की शिकायत तहसील कैंप थाना पुलिस को दी है। कपिल देव ने बताया कि वह पूजा-पाठ कराने का काम करते हैं और 9 दिसंबर की शाम लगभग 4:30 बजे देवी मंदिर में पूजा करने आए थे।
जब वह शाम 5 बजे के करीब मंदिर से वापस जाने लगे, तो उन्होंने देखा कि उनकी स्कूटी गायब थी। काफी तलाशने के बाद भी स्कूटी का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें युवक को चोरी करते हुए देखा गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तहसील कैंप थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के प्रयास कर रही है।
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
"आम आदमी पार्टी" ने गृहमंत्री के विलेन के चेहरे का पोस्टर और वीडियो किया जारी
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope