एकता व सद्भावना को लेकर ग्राम स्तर पर होगें सेमिनार : डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपसी भाईचारे को बढ़ावा देकर शांति व सौहार्द पूर्ण जीवन जीएं : एसपी अजीत सिंह शेखावत
पानीपत। जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की मंगलवार को सचिवालय में उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति के तहत दर्ज मामलो पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एस सी, एस टी एक्ट के अंतर्गत 1 दिसंबर2023 से 31 मार्च 2024 तक कुल दर्ज 12 केसो में पीडि़तो को एक्ट अनुसार सहायता प्रदान की गई।
उपायुक्त ने बताया कि समाज की एकता को कायम करने को लेकर जिले भर में कमेटी द्वारा गांव स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों को उनके अधिकारों के प्रति व उन्हें समाज के अन्य वर्गो के साथ इकटठा रह कर उनके लाभों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि हम सब एक ही ईश्वर की संतान है। हमें इसे समझना चाहिए व मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ अपने जीवन का निर्वहन करना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि हमें भेदभाव की इस लकीर को मिटा कर आपसी प्रेमपूर्ण वातावरण में एक दूसरे के साथ मधुर संबंध रखते हुए एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कमेटी के सदस्यों से सुझाव मांगे व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का भी अनुरोध किया। उन्होंने एससी, एसटी एक्ट के तहत 12 केसो में पीडि़तो को एक्ट अनुसार जो सहायता प्रदान की गई के बारे में भी बताया। इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी जयपान हुडडा, विनोद, प्राण रत्नाकर, सत्यवान झण्डा, सत्यप्रकाश वेद के अलावा कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
गृह मंत्री अमित शाह पर कनाडा के आरोपों को भारत ने किया खारिज, उच्चायोग के अधिकारी को तलब कर लगाई फटकार
हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'भारतीयों के जीवन में बदलावों से बेखबर हैं खड़गे'
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं
Daily Horoscope