पानीपत। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विगत 23 मार्च से 26 मार्च तक महेंद्रगढ़ में संपन्न हुई सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता हरियाणा की टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनकी उपलब्धि की कामना की। मनोहर लाल ने खिलाड़ियों को शॉल व ट्रैक सूट भी भेंट किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी का खिताब रेलवे की टीम अपने नाम करती रही है। इस बार हरियाणा की महिला कबड्डी टीम ने अपना परचम लहराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
इस मौके पर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा सहित अन्य अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
एशियाई खेल :10 मीटर एयर पिस्टल में मेंस टीम ने जीता गोल्ड
NIA जांच में मिले संकेत : 'भारत में अशांति पैदा करने के लिए खालिस्तान समर्थक भावनाओं का फायदा उठा रहा पाक'
बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच मजदूरों को कुचला, तीन की मौत
Daily Horoscope