मुखिजा कॉलोनी निवासी युवक के खाते से 19 लाख 78 हजार 140 रुपए निकाले थे
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पानीपत। थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह की और एक महिला सहित तीन आरोपियों को छतीसगढ़ की बिलासपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपियों ने मुखिला कॉलोनी निवासी राजसिंह के खाते से 19 लाख 78 हजार 140 रूपये निकाले थे। वारदात बारे राजसिंह की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में अभियोग दर्ज है।
थाना साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने बीते दिनों उक्त वारदात का पर्दाफास कर दिल्ली निवासी आरोपी सौरव, कमल, रोनक, मंजीत उर्फ प्रिंस व युवती कोमल (बदला हुआ नाम) को दिल्ली से गिरफ्तार किया। सौरव व युवती संगे भाई बहन है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर साइबर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल, 14 सिम कार्ड व ठगी गई नगदी में से 35 हजार रूपये बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था।
थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अपने सभी सोर्स एक्टिव कर दिए थे।
प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि वारदात में शामिल फरार आरोपी प्रियांशु, नितेश व महिला आरोपी संधा निवासी बिलासपुर को गत दिनों छतीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने ठगी के अन्य मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सूचना मिलने पर थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम तीनों आरोपियों को बुधवार को बिलासपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मामले में पहले पकड़े जा चुके युवती सहित अपने पांचों साथी आरोपियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह है मामला
थाना साइबर क्राइम में मुखिजा कॉलोनी निवासी राजसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था उसका एक्सिस बैंक में खाता है। 24 अप्रैल को उसके पास मोबाइल पर एक अज्ञात नबर से कॉल आई। कॉल रिसीव करने पर बात कर रही लड़की ने अपने आप को एक्सिस बैंक की कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के लिए कहा। कॉलर ने क्रेडिट कार्ड को लॉगइन करने के लिए उससे ओटीपी मांगा। उसने ओटीपी बता दिया। उसके खाते से तभी 17.80लाख रूपये व क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 98 हजार 140 रूपये निकल गए। राजसिंह की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में अभियोग दर्ज कर पुलिस टीम ने कार्रवाई अमल में लाते हुए ठगी के पैसे जिस खाते में ट्रांसफर किये थे उसको साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 के माध्यम से फ्रिज करवा दिया था। खाते में 15 लाख रूपये बचे थे।
कनाडा में भारत समेत 14 देशों के छात्रों को झटका, ट्रूडो सरकार ने बंद किया लोकप्रिय स्टूडेंट वीजा प्रोग्राम
रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की बात सुनते हैं - आरपी सिंह
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope