• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की एक महिला सहित तीन आरोपियों को बिलासपुर जेल किया गिरफ्तार

Bilaspur jail arrested three accused including a woman of a gang involved in cheating in the name of increasing credit card limit - Panipat News in Hindi

मुखिजा कॉलोनी निवासी युवक के खाते से 19 लाख 78 हजार 140 रुपए निकाले थे
पानीपत। थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह की और एक महिला सहित तीन आरोपियों को छतीसगढ़ की बिलासपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपियों ने मुखिला कॉलोनी निवासी राजसिंह के खाते से 19 लाख 78 हजार 140 रूपये निकाले थे। वारदात बारे राजसिंह की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में अभियोग दर्ज है।

थाना साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने बीते दिनों उक्त वारदात का पर्दाफास कर दिल्ली निवासी आरोपी सौरव, कमल, रोनक, मंजीत उर्फ प्रिंस व युवती कोमल (बदला हुआ नाम) को दिल्ली से गिरफ्तार किया। सौरव व युवती संगे भाई बहन है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर साइबर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल, 14 सिम कार्ड व ठगी गई नगदी में से 35 हजार रूपये बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था।
थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अपने सभी सोर्स एक्टिव कर दिए थे।

प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि वारदात में शामिल फरार आरोपी प्रियांशु, नितेश व महिला आरोपी संधा निवासी बिलासपुर को गत दिनों छतीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने ठगी के अन्य मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सूचना मिलने पर थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम तीनों आरोपियों को बुधवार को बिलासपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मामले में पहले पकड़े जा चुके युवती सहित अपने पांचों साथी आरोपियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

यह है मामला
थाना साइबर क्राइम में मुखिजा कॉलोनी निवासी राजसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था उसका एक्सिस बैंक में खाता है। 24 अप्रैल को उसके पास मोबाइल पर एक अज्ञात नबर से कॉल आई। कॉल रिसीव करने पर बात कर रही लड़की ने अपने आप को एक्सिस बैंक की कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के लिए कहा। कॉलर ने क्रेडिट कार्ड को लॉगइन करने के लिए उससे ओटीपी मांगा। उसने ओटीपी बता दिया। उसके खाते से तभी 17.80लाख रूपये व क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 98 हजार 140 रूपये निकल गए। राजसिंह की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में अभियोग दर्ज कर पुलिस टीम ने कार्रवाई अमल में लाते हुए ठगी के पैसे जिस खाते में ट्रांसफर किये थे उसको साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 के माध्यम से फ्रिज करवा दिया था। खाते में 15 लाख रूपये बचे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bilaspur jail arrested three accused including a woman of a gang involved in cheating in the name of increasing credit card limit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bilaspur, jail, arrested, cheating, panipat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved