- अंग्रेजी शराब की 970 पेटी बरामद, अवैध शराब को तस्करी कर हिमाचल के पौंटा साहिब से बिहार ले जाया जा रहा था
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
- बरामद शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है
पानीपत। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने चौटाला रोड से गौशाला की और जाने वाली सड़क पर एक अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक व परिचालक को मौके से काबू किया। ट्रक से 970 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। अवैध शराब को तस्करी कर हिमाचल के पौंटा साहिब से बिहार ले जाया जा रहा था।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ व शराब तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है।
सीआईए थ्री पुलिस की टीम अभियान के तहत वीरवार को देर रात गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चौटाला रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान विशेष सूचना मिली की चौटाला रोड से गौशाला की तरफ जाने वाली सड़क पर एक यूपी नंबर का ट्रक खड़ा है। ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब होने की संभावना है।
पुलिस टीम सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर पहुंची को सामने खड़े यूपी नंबर के एक ट्रक में दो युवक बैठे दिखाई दिए।
पुलिस टीम ने दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान सुबोध पुत्र रामरत्न निवासी बहवलपुर वैशाली व साइड में बैठे युवक ने अपनी पहचान सचिन पुत्र विद्यानंद निवासी माडेईडीह वैशाली बिहार के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने तिरपाल को हटाकर ट्रक को चैक किया तो भारी मात्रा में अवैध शराब से भरी पेटीयां मिली। शराब का लाइसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सकें। आरोपियों ने ट्रक में पीछे चून्ना मिट्टी से भरे कट्टे लगाकर उससे आगे अवैध को रखा था।
नियमानुसार पुलिस टीम ने बरामद अवैध शराब को सुबह एक्साइज इंस्पेक्टर की मौजूदगी में ट्रक से नीचे उतरवाकर गिनती की तो 970 पेटी ब्लैक टाइगर ब्लेंडर अंग्रेजी शराब की पाई गई।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को उन दोनों को बिहार के वैशाली में वैशाली निवासी एक युवक ने खाली ट्रक देकर इसमें अवैध शराब लाने के लिए हिमाचल के पौंटा साहिब भेजा था। इस काम के लिए युवक ने उनको 10-10 हजार रूपये कैश दिये थे।
पौंटा साहिब पहुंचने पर एक अन्य युवक मिला और उनसे खाली ट्रक ले गया था। युवक ट्रक में अवैध शराब भरकर 2 दिन बाद उनको वही पर ट्रक देकर चला गया था। वह दोनों शराब से भरे ट्रक को पौंटा साहिब से बिहार के वैशाली लेकर जा रहे थे।
आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में बीएनएस की विभिन्न धाराओ व एक्साईज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट मे पेश किया जाएगा।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
SCO की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर
चुनाव आयोग ने किया उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे इलेक्शन
Daily Horoscope